महिला ने पति को मिट्टी का तेल डाल कर जलाया, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती– News18 हिंदी


महिला ने पति को मिट्टी का तेल डाल कर जलाया, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती

सोते वक्त युवक की पत्नी और साली ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया. बताया जा रहा है कि इन दोनों में विवाद चल रहा था. बेटी ने बताया कि पापा सो रहे थे, तभी मम्मी और मौसी ने पापा को पहले हाथ पैर बांधाकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी

महिला ने पति को जलाया
News18 Uttar Pradesh
Updated: December 3, 2018, 11:30 PM IST
अयोध्या में महिला ने अपने ही पति को मिट्टी तेल डाल कर आग लगाकर जलाने का प्रयास किया है. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की गवाह है, पीड़ित की 10 वर्षीय मासूम बेची. जिसने इस घटना को अपनी आंखों से देखा है.

आरोप है कि सोते वक्त युवक की पत्नी और साली ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया. बताया जा रहा है कि इन दोनों में विवाद चल रहा था. बेटी ने बताया कि पापा सो रहे थे, तभी मम्मी और मौसी ने पापा को पहले हाथ पैर बांधाकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.

वहीं गंभीर रूप से झुलसे युवक के पिता भी बचाने में झुलस गए. उनका हाथ और चेहरा जला हुआ है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने 328 और 307 में मामला दर्ज कर युवक की पत्नी और साली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है. (रिपोर्ट-निमिष गोस्वामी)

ये भी पढ़ें:

बुलंदशहर हिंसा: योगी पर कांग्रेस का आरोप, अराजक तत्वों के हवाले कर चुनाव प्रचार में हैं व्यस्त

कुंभ से पहले गंगा के हालात का जायजा लेने पहुंची पार्लियामेंट्री टीम

दलित परिवार पर टूटा दबंगों का कहर, धारदार हथियार से हमला
पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर
Unmute
Current Time 0:00
/
Duration Time 0:00
Loaded: 0%
Progress: 0%
Settings
  • NormalSpeed
  • Auto144pQuality
  • Speed
    • 0.25
    • 0.5
    • 0.75
    • Normal
    • 1.25
    • 1.5
    • 2
  • Options
    • Proportional Sans-SerifFont family
    • WhiteFont color
    • 100%Font size
    • 100%Font opacity
    • BlackBackground color
    • 75%Background opacity
    • BlackWindow color
    • 0%Window opacity
    • NoneText edge style
    • Reset
  • Subtitles/CC
    Options
  • Quality
    • 504p
    • 360p
    • 288p
    • 216p
    • 144p
    • Auto, selected

    रोटोमैक पेन के मालिक विक्रम कोठारी के बंगले पर कब्‍जा, होगी नीलामी

    bank of india
    News18Hindi
    Updated: December 7, 2018, 12:51 PM IST

    उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में रोटोमैक पेन के मालिक और उद्योगपति विक्रम कोठारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. 900 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुका पाने पर बैंक ऑफ इंडिया ने कोठारी के बंगले पर कब्जा कर लिया है. जल्‍द ही बंगले की नीलामी की जाएगी.

    बता दें कि कोठारी ने बैंक के 4 खातों से करीब 900 करोड़ रुपये का लोन लिया था. लेकिन साल 2015 में NPA हो गया. ऐसे में बैंक का कर्ज चुकाने में असमर्थ कोठारी के बंगले की नीलामी कर बैंक अपना पैसा वसूलेगी. बता दें कि तिलक नगर स्थित इसी बंगले से विक्रम कोठारी और उसके बेटे को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

    पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर

    यूपी पुलिस की किरकिरी: चार दिन बाद भी गिरफ्त से दूर हैं बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी

    बुलंदशहर हिंसा के बाद अधिकारियों से जायजा लेते एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार
    Amit Tiwari
    Amit Tiwari
    | News18 Uttar Pradesh
    Updated: December 7, 2018, 12:22 PM IST

    बुलंदशहर हिंसा के चार दिन बाद भी मुख्य आरोपी बजरंगदल के संयोजक योगेश राज की गिरफ्तारी ने होने से यूपी की एनकाउंटर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. यूपी पुलिस के लिए यह और भी शर्मनाक है कि सर्विलांस के बावजूद आरोपी एक के बाद एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने से नहीं चूक रहे. मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होना यूपी पुलिस के लिए जहां एक चुनौती है वहीं उसे शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ रहा है.

    मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से दूर

    मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा के बाद 27 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जो मुख्य आरोपी हैं, वह अभी भी फरार हैं. योगेश राज के साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा का नेता शिखर अग्रवाल भी अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है. जबकि दोनों ही आरोपी अपने वीडियो जारी कर चुके हैं. उधर एक अन्य आरोपी जीतू फौजी, जिसपर इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का आरोप है वह भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कहा जा रहा है कि वह जम्मू भाग गया है.

    बुलंदशहर हिंसा: सीएम योगी ने जताई नाराजगी, घटना को बताया बड़े षड्यंत्र का हिस्सा

    हालांकि पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं उनका कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बना दी गई हैं. उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

    सपा ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

    समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह वही यूपी पुलिस है जो लगातार एनकाउंटर कर रही है, लेकिन इस मामले में उसके हाथ खाली है. सपा का आरोप है कि आरोपी हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है लिहाजा पुलिस भी खामोश है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ अनुराग भदौरिया ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर कर अपना पीठ थपथपा रही है. लेकिन इस मामले में उसके हाथ क्यों खाली हैं. उन्होंने कहा कि मामला हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. एनकाउंटर करने वाली पुलिस उसे खोज नहीं पा रही है.

    ये भी पढ़ें:

    बुलंदशहरः FIR में शामिल 28 लोगों में से 8 दक्षिणपंथी संगठन से, सभी बेरोजगार

    बुलंदशहर हिंसा: 7 के खिलाफ गोकशी का मामला दर्ज, आरोपियों में 2 नाबालिग

    बुलंदशहर हिंसा और इंस्पेक्टर की हत्या में BJP सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार- मायावती

    बुलंदशहर हिंसा: जानिए क्या है इंस्पेक्टर की मौत का अखलाक मॉब लिंचिंग से कनेक्शन?

    बुलंदशहर हिंसा: जानिए यूपी में कब-कब भीड़तंत्र के हमले का शिकार हुई खाकी

    योगी के मंत्री बोले, बुलंदशहर हिंसा के लिए बजरंगदल और वीएचपी जिम्मेदार

    बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की हत्या में बजरंग दल, बीजेपी, वीएचपी वर्कर्स पर FIR

    इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को नम आंखों से दी गई विदाई, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

    पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर

    बहराइच सांसद सावित्री बाई फुले बोलीं- मेरा इस्तीफा BJP के लिए ताबूत की कील

    बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से मुखातिब होती सावित्री बाई फुले
    News18 Uttar Pradesh
    Updated: December 7, 2018, 12:22 PM IST

    बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा है कि उनका इस्तीफा बीजेपी के लिए ताबूत की कील साबित होगा. उन्होंने कहा कि में बहुजन व दलित की आवाज को दबाया जा रहा है. सावित्री बाई फुले ने कहा कि वे दल का तलवा चाटने नहीं आई हैं. मैं आरक्षण को बचाने व दलित अधिकार के संघर्ष के लिए आई हूं. मेरे लिए आरक्षण महत्वपूर्ण है. आरक्षण बरकरार रहेगा तो सांसद बनने से कोई नहीं रोक सकता.

    राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत में सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि बहुजन समाज के दुश्मनों को जवाब देने के लिए वह किसी भी हद तक जाएंगी. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, डॉ आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने और दलितों व पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को खत्म करने का तानाबाना बन चुकी है.

    सावित्री बाई फुले ने कहा, "मेरा इस्तीफा बीजेपी के ताबूत की कील साबित होगा. जब से मैं चुनाव जीती हूं तभी से मेरी आवाज को पार्टी में दबाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली में संविधान की प्रतियां जलायी गयीं. देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में बाबा साहब की प्रतिमाएं तोड़ी गईं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. लोकसभा में आवाज उठाई तो आवाज को दबा दिया गया. बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के दिन बाबरी मस्जिद तोड़ी गई. सरकार इस दिन जश्न मना रही है."

    उन्होंने कहा कि वे कई साल से संविधान में दिए गए आरक्षण को संपूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए संघर्षरत हैं. लेकिन अभी तक न तो संविधानन को पूरी तरह लागू किया गया है और न ही आरक्षण का कोटा भरा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उनकी मांग को ठुकरा दिया. इसी कारण बहुजन समाज को वाजिब लाभ नहीं मिल पा रहा है.

    ये भी पढ़ें:

    ...जब सावित्री बाई फुले का मायावती ने कराया था इंटर कॉलेज में एडमिशन

    सावित्री बाई फुले का सफर: बाल विवाह, संन्यास और फिर मोदी सरकार में सबसे कम उम्र की सांसद

    BJP सांसद सावित्री फुले ने 'भगवान राम' को बताया मनुवादी, कहा- वंचित थे हनुमान

    BJP MP सावित्री बाई फुले के बगावती तेवर, सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का ऐलान

    सांसद साध्वी सावित्री ने आरक्षण पर साजिश के खिलाफ आंदोलन का किया ऐलान

    पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर

    आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर अराजक तत्वों ने 5वीं बार तोड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा

    File Photo
    News18 Uttar Pradesh
    Updated: December 7, 2018, 10:15 AM IST

    डॉ भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस की देर शाम को आजमगढ़ में बाबा साहेब की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने एक बार फिर तोड़ दिया. प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी तुरंत ही जिला और पुलिस प्रसाशन को दी. लेकिन सुबह तक पुलिस प्रसाशन मौके पर नहीं पहुंचा.

    मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कप्तानगंज थाना अंतर्गत राजा पट्टी गांव की है. गुरुवार की रात में आंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. राजा पट्टी निवासी भाजपा नेता राहुल मिश्रा ने घटना की सूचना रात में ही प्रशासन को दे दी थी, पर सुबह तक कोई पहुंचा नहीं था. मिश्रा ने बताया कि एक वर्ष में पांचवीं बार यह प्रतिमा तोड़ी जा चुकी है. यह प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश लग रही है. इसलिए बार-बार यही मूर्ति टूट रही है.

    गौरतलब है कि इस प्रतिमा को साल भर में ही चार-पांच बार तोड़ा जा चुका है. मार्च 2018 में प्रतिमा टूटने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम भी किया था. जिसपर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक स्कूल प्रबंधक को जेल भेजा था. उस समय यह बताया गया था कि उक्त स्कूल प्रबंधक ने प्रतिमा के पास स्थित अपने विद्यालय के लिए भूमि हड़पने की मंशा से ऐसा किया था. इसके बाद गर्मियों के मौसम में भी प्रतिमा तोड़ी गई थी, जिसे पुलिस ने दुरुस्त करा दिया था.

    ये भी पढ़ें-

    'जैसे ताला खोलने की तिथि बताई गई थी वैसे ही महाकुंभ में बताएंगे मंदिर निर्माण की डेट'

    सपा नेता आजम खान पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का मामल दर्ज

    Loading...

    सीएम को करना था प्रतिमा का अनावरण, कांग्रेसियों ने पहले ही हटा दिया कवर

    पूरी ख़बर पढ़ें
    Loading...
    अगली ख़बर
    Measure
    Measure