man committed suicide after insults in Mahendragarh
https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-old-man-has-been-hanged-19340590.html
man committed suicide after insults in Mahendragarh
महेंद्रगढ़, जेएनएन। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव बवाना निवासी 30 वर्षीय रामजीलाल ने ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर रविवार की रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पूर्व मृतक ने 30 सेकेंड का वीडियो संदेश दोस्तों को व्हाट्सएप किया था। इसके अलावा मृतक की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। वायरल वीडियो और सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार ससुराल पक्ष को बताया है।
पुलिस ने सास, ससुर, पत्नी और दो सालों समेत पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, गांव बवाना निवासी रामजीलाल की शादी लगभग ढाई वर्ष पूर्व प्रियंका निवासी नूरगढ़ तहसील पटौदी जिला गुरुग्राम के साथ हुई थी। उसकी पत्नी काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही है जो पिछले तीन महीने से मायके में रह रही है।
रामजीलाल टेंट का कार्य करता था। ससुरालजनों को पैसों की किसी काम के लिए जरूरत थी। उसने अपने ससुराल वालों को तीन चार-बार करके दस लाख रुपये दिए थे। वह रविवार को अपने ससुराल नूरगढ़ गया था। उसने अपने ससुराल जनों से पैसों की मांग की थी और उसको बेइज्जत किया। इसके बाद वह रात को अपने घर बवाना आ गया था। आने के बाद उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सोमवार को मृतक के पिता खुशीराम के बयान पर सास गीता देवी, ससुर जगदीश, पत्नी प्रियंका, साला जयभगवान व साले गगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इसकी जांच कर रहे एसआई रामानंद के अनुसार, रामजीलाल से उसके ससुर ने करीब दस लाख रुपये उधार ले रखे थे और उनकी ओर से ये रुपये देने से मना करने पर सुसाइड किए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम कराया गया है और सच्चाई का जांच करने पर ही पता चल सकेगा।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप