Man beaten to death over a glass of water in chhattisgarh | पानी नहीं पिलाया तो घर जमाई को ससुर ने मौत के घाट उतारा
27/04/2021
https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/balrampur-ramanujganj-man-beaten-to-death-over-a-glass-of-water-in-chhattisgarh-3570654.html
https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/balrampur-ramanujganj-man-beaten-to-death-over-a-glass-of-water-in-chhattisgarh-3570654.html
Balrampur News: पानी नहीं पिलाया तो घर जमाई को ससुर ने मौत के घाट उतारा
पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया.
छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने लाश का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि मृतक और आरोपी के बीच पहले भी झगड़े हो चुके थे.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: April 27, 2021, 9:22 AM IST
- Share this:
बलरामपुर. वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में पानी के प्यासे ससुर की प्यास नहीं बुझाना एक घर दमाद के लिए जानलेवा सौदा साबित हुआ. गुस्से में आकर ससुर ने अपने ही घर जमाई पर फोड़े से मारकर बेदर्दी से उसकी हत्या कर दी. वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और आरोपी ससुर को पकड़कर पूछताछ में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक घर जमाई यदुनाथ मिथलापुर से अपने ससुराल कैलाशपुर में पिछले 16 वर्ष से घर जमाई के तौर पर पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था. बीते सोमवार को करीब 9 से 10 बजे के बीच आरोपी ससुर धनसिंह जब उद्यानिकी विभाग कैलासपुर में मजदूरी करके घर लौटा तो उसने पीने के लिए पानी मांगा. नातिन को भी अवाज लगाई लेकिन नशे में धुत यदुनाथ ने न खुद ससुर को पानी दिया और न ही बच्ची को देने दिया.
इस हरकत से तैश में आकर धनसिंह ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और हाथ में रखे फोड़े से ताबड़तोड़ हमला कर अपने दमाद यदुनाथ की हत्या दरवाजे के पास ही कर दी. औज़ार की मार से वही पर तड़प-तड़पकर यदुनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद गांव में हडकम्प मच गया फिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटनास्थल पर पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी धनसिंह को पकड़कर वाड्रफनगर चौकी ले गई है. आगे पूछताछ और कार्रवाई जारी है और बताया जा रहा है कि पहले भी ससुर दामाद के बीच मारपीट हुई थी.
जानकारी के मुताबिक घर जमाई यदुनाथ मिथलापुर से अपने ससुराल कैलाशपुर में पिछले 16 वर्ष से घर जमाई के तौर पर पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था. बीते सोमवार को करीब 9 से 10 बजे के बीच आरोपी ससुर धनसिंह जब उद्यानिकी विभाग कैलासपुर में मजदूरी करके घर लौटा तो उसने पीने के लिए पानी मांगा. नातिन को भी अवाज लगाई लेकिन नशे में धुत यदुनाथ ने न खुद ससुर को पानी दिया और न ही बच्ची को देने दिया.
इस हरकत से तैश में आकर धनसिंह ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और हाथ में रखे फोड़े से ताबड़तोड़ हमला कर अपने दमाद यदुनाथ की हत्या दरवाजे के पास ही कर दी. औज़ार की मार से वही पर तड़प-तड़पकर यदुनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद गांव में हडकम्प मच गया फिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटनास्थल पर पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी धनसिंह को पकड़कर वाड्रफनगर चौकी ले गई है. आगे पूछताछ और कार्रवाई जारी है और बताया जा रहा है कि पहले भी ससुर दामाद के बीच मारपीट हुई थी.