Madhya Pradesh News In Hindi : Youth consumed poison in family dispute, died during treatment | पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत - Dainik Bhaskar
22/11/2019
https://www.bhaskar.com/mp/indore/news/youth-consumed-poison-in-family-dispute-died-during-treatment-126110747.html
https://www.bhaskar.com/mp/indore/news/youth-consumed-poison-in-family-dispute-died-during-treatment-126110747.html
अपराध / पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत
फाइल फोटो
- आजाद नगर थना के तहत आने वाले मयूर नगर की घटना
- मृतक की पत्नी ने कहा- शराब के नशे में आए दिन करते थे मारपीट
Dainik Bhaskar
Nov 22, 2019, 11:51 AM ISTइंदौर. पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर एमवाय अस्पाल पहुंचे जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
आजाद नगर पुलिस के अनुसार मयूर नगर में रहने वाले राज कुशवाह (40) ने पारिवारिक विवाद के चलते गुरुवार देर रात जहर खा लिया था। परिजन राज काे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह राज ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों से विवाद करता रहता था। गुरुवार रात भी उसने शराब पी थी। मृतक की पत्नी सीता ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था और शराब पीकर उससे मारपीट व विवाद करता था। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
Measure
Measure