मां के कहने पर बेटी ने Rs.3 लाख की सुपारी देकर कराया पिता का कत्ल
मां के कहने पर बेटी ने Rs.3 लाख की सुपारी देकर कराया पिता का कत्ल
यह भी एक अपराध की खबर है। रिश्तों के ताने-बाने को तोड़ने वाली खबर। 45 साल के एक व्यक्ति की हत्या हुई। हत्या प|ी ने कराई...
Danik Bhaskar
Jul 02, 2018, 03:25 AM ISTनिगेटिव न्यूज
सिर्फ वही नकारात्मक खबर, जो अापको जानना जरूरी हैं।
इस कदर था खून सवार, मां-बेटियों ने भी किए चाकू से वार
पूछताछ में सामने आया है कि मृतक बाबूलाल के प्रति उसकी प|ी व दोनों बेटियों के मन में इस कदर खून सवार था कि वे भी हत्या में शामिल रही। आरोपी जब चाकुओं से हमला कर रहे थे तो तीनों मां-बेटियों ने भी उनके हाथ से चाकू लेकर चारपाई पर लेटे बाबूलाल के शरीर पर वार कर छलनी कर दिया। मृतक के शरीर पर 30 से अधिक घाव मिले थे, जबकि चारपाई के आसपास खून बिखरा हुआ मिला था।
आरोपी मां-बेटी ने बताया था- सुबह 3 बजे 5 लोग आए.. हत्या कर भाग गए
घटना को लेकर मृतक की प|ी और पुत्रियों ने बताया सुबह 3 से 4 बजे के बीच पांच लोग दीवार फांद कर उसके घर में घुसे, जिन्होंने चारपाई पर सो रहे उसके पति पर हथियारों से हमला कर दिया। हमला होता देख पास के चारपाई से उठ कर मृतक की प|ी अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से बाहर भागी और गांव में रहने वाले अपने परिवार के लोगों के पास पहुंच घटनाक्रम बताया। मगर घटनास्थल के हालात, वारदात का तरीका तथा परिजन जिस तरह की वारदात का जिक्र कर रहे हैं। यह सारी बातें और तथ्य पुलिस के गले शुरू से ही नहीं उतर रहा था। साइबर एक्सपर्ट गौतम आर्चाय के नेतृत्व में कांस्टेबल मदन, सुशील, अनिल व रणजीत की टीम ने डाटा जुटा कड़ी से कड़ी जोड़ आरोपियों तक पहुंची।
हत्या के बाद आरोपी इतना घबरा गए कि दीवार फांदकर भागे
पूछताछ में आया कि 18 जून को तड़के ममता का प्रेमी महिपाल दोस्तों को लेकर खारचिया गांव में बाबूलाल के घर पहुंचा। उस समय ममता ने माता और बड़ी बहन सुशीला के साथ दरवाजा खोलकर आरोपियों को बताया बाबूलाल घर के चौक में सो रहा है। हत्या की वारदात के बाद आरोपियों के हाथ-पैर फूल गए तो वे दरवाजे के बजाय दीवार फांदकर भागे।
Measure
Measure