मां ही निकली पांच माह के बेटे की हत्यारी, बाेली-परेशान करता था इसलिए मार दिया


21/05/2019
https://www.bhaskar.com/rajasthan/kota/news/rajasthan-news-mother-only-killed-five-month-old-son39s-killer-bailey-harassed-therefore-killed-091132-4596997.html

मां ही निकली पांच माह के बेटे की हत्यारी, बाेली-परेशान करता था इसलिए मार दिया

Bhaskar News Network

May 21, 2019, 09:11 AM IST

Kota News - 5 माह के मासूम शिवाय की पानी की टंकी में डुबाेकर हत्या करने वाली उसकी मां ही निकली। 24 घंटे की पूछताछ के बाद उसने कबूल...

5 माह के मासूम शिवाय की पानी की टंकी में डुबाेकर हत्या करने वाली उसकी मां ही निकली। 24 घंटे की पूछताछ के बाद उसने कबूल कर लिया कि उसने ही बेटे काे मारा है। पूछताछ के दाैरान दीपिका ने बताया कि बेटा बहुत परेशान करता था इसलिए मार डाला।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में भी इस बेशर्म मां ने पहले तो बहुत नाटक किए और जांच को भटकाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। यह मानने को ही तैयार नहीं थी कि हत्या इसने की है और पुलिस भी ऐसा नहीं सोच पा रही थी कि कोई मां अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकती है? पुलिस जांच के सभी सबूत और तथ्य मां के खिलाफ थे। जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो मां ने अपने बेटे की हत्या करना कबूल लिया। बोली- मेरे को भी समझ नहीं आया कि मैंने यह क्या किया? बेटे को क्यों पानी की टंकी में मरने के लिए पटक दिया? कबूल करने के बाद वो अपने बयान से पलट गई। बोली-मैं ऐसा क्यों करूंगी? मैंने बेटे को नहीं मारा?

जब दीपिका को उसके पति सीताराम और सास कैला बाई के सामने बैठाकर क्रॉस इंट्रोगेशन किया गया तो वो टूट गई। रात के पूरे घटनाक्रम को थाने में बार-बार पूछा गया तो उसने बेटे की हत्या कबूल कर ली। दीपिका ने पुलिस को बताया कि उसका 5 माह का बेटा शिवाय उसे बहुत परेशान करता था इसलिए मैंने उसे मार डाला। पुलिस अधिकारियों को यह वजह पच नहीं रही है।

छत पर पानी की टंकी में मिला था शव

बोरखेड़ा सरस्वती कॉलोनी की गली नंबर 4 में मकान नंबर 17 है। मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में शनिवार रात को शिवाय मां दीपिका के पास सो रहा था। कमरे में पिता सीताराम और पोते शिवाय से मिलने आई दादी कैला बाई भी सो रही थी। रात करीब 10 बजे बजे पूरा परिवार बातचीत करके सोया था। मृतक मासूम शिवाय मां दीपिका के पास ही सो रहा था। रात 12.30 बजे सीताराम की नींद खुली तो दीपिका उसे दूध पिला रही थी। एक घंटे बाद रात करीब 1.30 बजे शिवाय के पिता सीताराम की वापस नींद खुली तो वो हैरान रह गए क्योंकि शिवाय अपनी जगह पर नहीं था। सीताराम ने शोर मचाया तो रात को ही घर में हड़कंप मच गया। शिवाय को तलाशते हुए दादी कैला बाई कमरे के ठीक सामने की सीढ़ियाें से होते हुए मकान की छत पर गई तो उसे पानी की टंकी का ढक्कन खुला हुआ नजर आया। शिवाय पानी की टंकी में डूबा हुआ था।

क्राइम रिपोर्टर | कोटा

5 माह के मासूम शिवाय की पानी की टंकी में डुबाेकर हत्या करने वाली उसकी मां ही निकली। 24 घंटे की पूछताछ के बाद उसने कबूल कर लिया कि उसने ही बेटे काे मारा है। पूछताछ के दाैरान दीपिका ने बताया कि बेटा बहुत परेशान करता था इसलिए मार डाला।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में भी इस बेशर्म मां ने पहले तो बहुत नाटक किए और जांच को भटकाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। यह मानने को ही तैयार नहीं थी कि हत्या इसने की है और पुलिस भी ऐसा नहीं सोच पा रही थी कि कोई मां अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकती है? पुलिस जांच के सभी सबूत और तथ्य मां के खिलाफ थे। जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो मां ने अपने बेटे की हत्या करना कबूल लिया। बोली- मेरे को भी समझ नहीं आया कि मैंने यह क्या किया? बेटे को क्यों पानी की टंकी में मरने के लिए पटक दिया? कबूल करने के बाद वो अपने बयान से पलट गई। बोली-मैं ऐसा क्यों करूंगी? मैंने बेटे को नहीं मारा?

जब दीपिका को उसके पति सीताराम और सास कैला बाई के सामने बैठाकर क्रॉस इंट्रोगेशन किया गया तो वो टूट गई। रात के पूरे घटनाक्रम को थाने में बार-बार पूछा गया तो उसने बेटे की हत्या कबूल कर ली। दीपिका ने पुलिस को बताया कि उसका 5 माह का बेटा शिवाय उसे बहुत परेशान करता था इसलिए मैंने उसे मार डाला। पुलिस अधिकारियों को यह वजह पच नहीं रही है।

दो बेटों की पहले हो चुकी है मौत, अब संदेह के दायरे में

सीताराम और दीपिका की शादी 2004 में हुई थी। दोनों के पहली संतान बेटा था। श्वास नली में दूध चला जाने से उसकी मौत हो गई थी। दूसरी संतान भी बेटा था, जिसके दिल में छेद था और उसकी भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। दोनों की मौत प्राकृतिक बताई जा रही है, लेकिन इस वारदात के बाद पिछली दो मौतें भी संदेह के दायरे में आ गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो जांच कर रहे हैं, जांच में जब कुछ चीजें सामने आएंगी तब ही कुछ कहा जाएगा।
COMMENT
Measure
Measure