लापता शिक्षक का शव मिला, हत्या की आरोपी पत्नी गायब, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश - missing teacher found dead wife accused with murder - AajTak
https://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/missing-teacher-found-dead-wife-accused-with-murder-206208-2014-03-21
लापता शिक्षक का शव मिला, हत्या की आरोपी पत्नी गायब, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
दो महीने से लापता सुधाकर वर्मा की लाश राजस्थान के एक खंडहर से बरामद हुई. आरोप पत्नी निधि उर्फ बीना पर है जिसने तांत्रिक हनु उपाध्याय के प्यार में पति की हत्या करा दी.
aajtak.in
दो महीने से लापता सुधाकर वर्मा की लाश राजस्थान के एक खंडहर से बरामद हुई. आरोप पत्नी निधि उर्फ बीना पर है जिसने तांत्रिक हनु उपाध्याय के प्यार में पति की हत्या करा दी.
निधि उर्फ बीना का पति सुधाकर वर्मा से अक्सर विवाद होता था. जब बीना के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो खुलासा हुआ कि राजस्थान के अलवर जिले के रौनेजा गांव के हनु उपाध्याय से उसकी लगातार बात होती थी. हनु तांत्रिक है. उसका बीना के घर आना-जाना भी रहता था. हनु उपाध्याय के मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि सुधाकर के गायब होने के दिन उसकी अमरोहा जिले के मंडी धनौरा निवासी होमगार्ड विजय पाल और अलवर निवासी राजेंद्र से कई बार बात हुई थी.
पुलिस ने होमगार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. हनु ने होमगार्ड और राजेंद्र को 50-50 हजार रुपये देकर शिक्षक की हत्या कराई थी. राजेंद्र की निशानदेही पर मंडी धनौरा के कंचन बाजार में खंडहर से सुधाकर वर्मा का शव बरामद किया. शव के गले में रस्सी लिपटी मिली है.
कानून को गुमराह करने के लिए 23 जनवरी को पत्नी बीना ने मझोला थाने में पति के गायब होने की सूचना दर्ज कराई. 30 जनवरी तक कोई सुराग नहीं मिलने पर गुमशुदगी का मामला अपहरण में तब्दील कर दिया गया.
मूलरूप से बिजनौर जिले के स्योहारा स्थित चंचल पूरन निवासी सुधाकर वर्मा (38) महानगर में रामलीला मैदान के पास स्थित एसडीएम इंटर कालेज में शिक्षक थे. वो मझेला में एफसीआइ गोदाम के पास पत्नी निधि उर्फ बीना और एक बच्चे के साथ किराए के मकान में रहते थे.
मझोला थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि हत्या के बाद बीना और हनु ने राजेंद्र और विजयपाल को सुपारी की तय रकम भी नहीं दी. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने दो और साथियों के नाम बताए हैं. फिलहाल पुलिस बीना और हनु की तालाश में जुटी है.