कुंद्रा इंडस्ट्री के मालिक सुरिंदर पाल ने फैक्ट्री में फंदा लगा किया सुसाइड, जान देने से पहले दो वीडियो बनाए


07/08/2019
https://www.bhaskar.com/punjab/jalandhar/news/an-industrialist-committed-suicide-by-hanging-himself-at-his-factory-01612327.html

पंजाब / कुंद्रा इंडस्ट्री के मालिक सुरिंदर पाल ने फैक्ट्री में फंदा लगा किया सुसाइड, जान देने से पहले दो वीडियो बनाए

  • उधार चुकाने में कोठी दे दी, फिर भी सिक्युरिटी में दिए 14 लाख के चेक कैश कराने की मिल रही थी धमकी
  • बेटे से कहा-पूजा करने ले लिए लड्डू ले आओ, कमरे में गए और पंखे से लटक कर दे दी जान, मिलने वाला आया तो पता चला

Dainik Bhaskar

Aug 07, 2019, 12:21 PM IST

जालंधर. जालंधर में एक फैक्ट्री के मालिक ने फैक्ट्री में फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला, जिसमें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार कारण का जिक्र किया कि किस तरह उधार चुकाने के लिए अपनी कोठी दे दी। बावजूद इसके फाइनेंसर सिक्युरिटी में दिए गए 14 लाख रुपए के चेक को कैश कराने की धमकी दे रहा है। लाइव सुसाइड नोट के रूप में सामने आए दो वीडियो क्लिप में मृतक ने पंजाब पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि पंजाब पुलिस को सलाम, जिसने मरने को मजबूर किया। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

मृतक की पहचान शहीद बाबा दीप सिंह नगर के रहने वाले 55 साल के सुरिंदर पाल के रूप में हुई है, जो न्यू अमन नगर स्थित कुंद्रा इंडस्ट्री के मालिक थे। उनके बेटे 24 साल के मोहित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सुरिंदर पाल दोपहर के वक्त अपनी दुकान पर आए तो उन्होंने आते ही अपने बेटेे मोहित को रोज की तरह पूजा करने के लिए प्रसाद लाने को कहा। मोहित प्रसाद लेकर आया तो पिता ने कहा- वे पूजा करने जा रहे हैं। कमरे को बाहर से कुंडी लगा दो, कोई डिस्टर्ब न करे। मोहित कुंडी लगाकर फैक्ट्री के पास दुकान पर चला गया। दोपहर करीब 3 बजे पिता का कोई दोस्त उन्हें मिलने आया तो उसने कहा- वे पूजा कर रहे हैं।

मोहित ने बताया कि कुछ देर इंतजार करने के बाद दोस्त पूजा वाले कमरे में गया तो वहां सुरिंदर पाल का शरीर पंखे से लटक रहा था। उसने मोहित को बताया तो सुरिंदर पाल को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना-8 की पुलिस ने तफ्तीश शुरू की क्राइम सीन पर सुरिंदर पाल का फोन मिला, जिसमें 47 सेकेंड और 2.17 मिनट के दो वीडियो क्लिप मिले। वीडियो में सुरिंदर पाल ने किसी सुभाष का नाम लिया है।

पंजाब पुलिस को सलाम, जिसने मरने को मजबूर किया

सुरिंदर ने वीडियो में कहा है- 'मैं जाते-जाते पंजाब पुलिस का सलाम करता हूं, जिसने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया।' उन्होंने कहा कि सुभाष एग्रो, जोकि उनसे सामान लेते थे। करीब 35 साल से वे काम कर रहे थे। अच्छा लेन-देन था। सुभाष के मालिक ने उन्हें कुछ पैसे उधार दिए थे पर सुभाष ने अब पैसे वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी विकासपुरी स्थित 45-ए कोठी सुभाष से कुछ कैश लेकर और बाकी का उधार कटवाकर उसे दे दी थी। सुभाष ने कोठी की रजिस्ट्री अपनी पत्नी किरणबाला के नाम करवा ली। जब सुभाष से पैसे उधार लिए थे तो 10 लाख और 4 लाख रुपए के दो सिक्योरिटी चेक दिए थे पर अब सुभाष उसे बैंक में चेक लगाने की धमकियां देकर ब्लैकमेल कर रहा था। सुरिंदर ने वीडियो में कहा- सुभाष ने उसका घर हड़प कर उसके बच्चों को बेघर किया है। इसके अलावा सुरिंदर ने कहा कि उनके बड़े बेटे योगेश के ससुराल वालों ने उनके बेटे योगेश की जिंदगी खराब कर दी है। योगेश के ससुराल वाले उसकी पत्नी से बदसलूकी और पैसे न देने का इल्जाम कर लगा रहे हैं। योगेश का नाम नाजायज किसी केस में थाना-3 में लिखवा दिया है। सुरिंदर ने वीडियो में कहा- मैं अब वे कहां जाएं। उनकी तो जिंदगी नरक बना दी है इन लोगों ने। वे योगेश के ससुराल से बहुत दुखी हैं। इसी कारण वे अपनी मौत को आवाज लगा रहे हैं। उन्होंने पुलिस के लिए कहा- 'मैं पंजाब पुलिस पर बिलकुल यकीन नहीं करता, पर उनके सिवाय मुझे कोई इंसाफ भी नहीं दिलवा सकता।'

मृतक इंडस्ट्रियलिस्ट सुरिंदर पाल के पांच भाई नरेंद्र कुमार, बलविंदर कुमार, गुलशन कुमार, राजा राम, वजीर चंद हैं। सुरिंदर पाल इनमें सबसे बड़े भाई हैं। 2011 में भाइयों ने अपना-अपना कारोबार अलग-अलग किया। पिछले कुछ समय से सुरिंदर कुमार कारोबार में मंदी के कारण परेशान थे। बताया जा रहा है कि इसी कारण मंगलवार दोपहर उन्होंने सुसाइड कर ली। पुलिस ने आरोपी सुभाष के खिलाफ धारा 306 और 34 के तहत केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Measure
Measure