कर्ज व अवैध संबंधों से आहत पति ने निगला जहर, मौत




कर्ज व अवैध संबंधों से आहत पति ने निगला जहर, मौत

गांव पत्ती सेखवा में पत्नी के अवैध संबंधों व घर के निर्माण के लिए 2 किले जमीन पर लिए 30 लाख बैंक के कर्ज से परेशान दो बच्चों के पिता व पूर्व सरपंच भरपूर ¨सह के बेटे ने जहर निगल लि
महमूद अली मंसूरी, बरनाला : गांव पत्ती सेखवा में पत्नी के अवैध संबंधों व घर के निर्माण के लिए 2 किले जमीन पर लिए 30 लाख बैंक के कर्ज से परेशान दो बच्चों के पिता व पूर्व सरपंच भरपूर ¨सह के बेटे ने जहर निगल लिया। पीड़ित को सिविल अस्पताल से पटियाला रेफर किया गया, लेकिन रा¨जदरा अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जो¨गदर ¨सह (40) पुत्र पूर्व सरपंच भरपूर ¨सह के दो बच्चे एक लड़का व लड़की थे। जिस 2 एकड़ जमीन पर खेती करते थे, उसे पर घर बनाने के लिए बैंक से 30 लाख का कर्ज ले लिया, जिसमें 15 लाख घर व 15 लाख काम में खर्च किए। कर्ज के कारण बैंक के अधिकारियों द्वारा कर्ज ना चुकता देख घर को सील कर दिया था, लेकिन किसान संगठनों के संघर्ष द्वारा ताला तोड़ उसका घर बसा दिया। घर बसा तो हैरानीजनक बात सामने आई कि उसकी पत्नी ¨सदर कौर के 5 वर्ष से नाजम हुसैन वासी तपा से अवैध संबंध चल रहे थे, जिसका जोगिंदर को पता चल गया जिससे वह एक तो कर्ज तो दूसरा गांव में बेइज्जती से परेशान रहने लगा। वहीं पत्नी उसको करीब 6 माह पहले छोड़ कर किराए के मकान में रहने लगी। मानसिक परेशान जो¨गदर ¨सह ने जहर निगलकर सुसाइड कर लिया।
मरने से पहले पत्नी को किया फोन
सुसाइड करने से पहले पत्नी को फोन करके घर वापस आने के लिए बोला तो उसने कहा कि मैं तेरे कौल नी आना, हुनं तेरे कौल की बचिआ, तेरे सिर 30 लख दा कर्ज है।
मेरे पुत नू खागी, हाए ओए रब्बा
मेरे पुत नू खागी, एह कुड़ी, मेरे पुत नू खागी, एह कुड़ी, हाए ओए, रब्बा एहो दिन देखना बाकी सी, मेरे अक्खां सामने मेरा पुत खत्म हो गया। पत्नी के घर वापस आने को फोन पर हुई बहस सुनने के बाद पानी लेने के बहाने जहर निगलने वाले जो¨गदर के तड़पते शरीर व इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मां हरबंस ने विलाप करते कहा।
केस दर्ज, कार्रवाई शुरू
थाना सदर के प्रभारी गुरवीर ¨सह ने कहा कि उनके द्वारा मृतक की माता हरबंस कौर के बयान के आधार पर मामले में नामजद आरोपित महिला ¨सदर कौर व नाजम हुसैन पर केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है व आरोपितों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
वीडियो में दो लोगों को ठहराया दोषी
मेरा जग ते रहन नूं जी नी करदां, मैंनू ¨जदगी नी मौत प्यारी आ, मेरी मौत के दो जिम्मेदार कुलवंत जागल ते कुलवंत खुड्डी वाला ने। मेरी कोठी खाली करवाऊंन च इहनां दा हथ है, ते मैं इनहां तो तंग आ के आत्महत्या कर रिहा है। यह बात सोशल मीडिया पर वायरल व पुलिस के सामने पेश की वीडियो में मृतक जो¨गदर ¨सह ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहीं। उसने वीडियो में कहा कि इनके द्वारा पहले भी जमीन बिकवा दी गई व बैंक के साथ कर्ज को लेकर मुसीबत खड़ी कर दी।
Posted By: Jagran
Measure
Measure