कोलकाता: पति करता था यौन शोषण, पत्नी ने कर दी हत्या-Navbharat Times
कोलकाता: पति करता था यौन शोषण, पत्नी ने कर दी हत्या
पिछले हफ्ते पति की हत्या करने वाली पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका पति आए दिन उसका यौन शोषण करता था। इस वजह से उसने गुस्से में पति की हत्या कर दी।
TimesPoints
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पिछले हफ्ते अपने पति की हत्या करने वाली अनिंदिता पॉल डे ने पुलिस को इसके पीछे की वजह बताई। अनिंदिता ने बताया कि उसका पति उसका आए दिन यौन उत्पीड़न करता था। न्यू टाउन स्थित आवास में रहने वाला दंपती पेशे से वकील था। अनिंदिता ने बताया कि पिछले हफ्ते मेडिकल सलाह के खिलाफ जाकर उसके पति ने उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की जिससे गुस्से में आकर अनिंदिता ने पति रजत डे की हत्या कर दी।
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'महिला ने दावा किया है कि उसका पति शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करता था। इस वजह से दोनों के बीच दूरियां पैदा हो गईं। रविवार को इसी तरह की एक हरकत पर अनिंदिता ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि हम उसके बयानों की जांच कर रहे हैं क्योंकि वह कई बार अपने बयान बदल चुकी है।'
किसी और ने भी की अनिंदिता की मदद?
इसी के साथ पुलिस इस तथ्य की भी जांच कर रही है कि उसने अकेले ही इस अपराध को अंजाम दिया था या फिर किसी ने उसकी मदद की थी। अनिंदिता के वकील चंद्रशेखर बाग ने बताया, 'अनिंदिता के पति ने उसका यौन शोषण किया था। दो महीने पहले, उनकी फैलोपियन ट्यूब की सर्जरी हुई थी जिसके बाद डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी थी लेकिन रविवार को रजत ने अनिंदिता के साथ जबर्दस्ती की थी।'
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM AROUND THE WEB
दिव्यांगजन अनुकूल बनेगा विक्टोरिया मेमोरियल : क्यूरेटर
कोलकाता, चार दिसम्बर (भाषा) मशहूर विक्टोरिया मेमोरियल के नवीनीकरण का काम चल रहा है और इसके अगले साल अप्रैल में पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद यह मशहूर स्मारक पूरी तरह से दिव्यांगजन अनुकूल हो जाएगा। संग्रहालय के क्यूरेटर जयंता सेनगुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को सोमवार को बताया कि 50 प्रमुख स्थानों में ब्रेल लिपि में संकेत बनाए जाएंगे जिससे दिव्यांगजन अपने आप इन दीर्घाओं में भ्रमण कर सकें। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम मार्च-अप्रैल 2019 में 50 प्रमुख प्रदर्शनों वाले स्थानों में ब्रेल
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM AROUND THE WEB
भाजपा की ‘रथ यात्रा’ में वक्ताओं की सूची में कुमार सानू का नाम,गायक का इनकार
कोलकाता, तीन दिसंबर (भाषा) भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा इस महीने के आखिर में राज्य में ‘‘रथ यात्रा’’ निकाले जाने के दौरान वक्ताओं की सूची में मशहूर गायक कुमार सानू का नाम शामिल किए जाने पर सोमवार को विवाद पैदा हो गया। अपना नाम शामिल किए जाने से आश्चर्यचकित गायक ने कहा कि वह अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य नहीं है और न ही उनका नाम रखने से पहले उनसे पूछा गया था। भाजपा की प्रदेश इकाई ने ‘‘रथ यात्रा’’ के लिए वक्ताओं की सूची को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्त्व के पास भेजा, जिसके बाद सोमवार सुबह
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM AROUND THE WEB
बंगाल में 70 फीसदी नौकाओं में स्वचालित ट्रैकर लगाए गए: नौसेना अधिकारी
कोलकाता, तीन दिसंबर (भाषा) नौसेना के बंगाल क्षेत्र के ऑफिसर इन-चार्ज कमोडोर सुप्रभो डे ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लगभग 70 फीसदी नौकाओं में स्वचालित ट्रैकर लगाए जा चुके हैं। कमोडोर डे ने यहां पत्रकारों से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने समंदर के रास्ते का इस्तेमाल कर आतंकी हमले की साजिशों को नाकाम करने के लिए देश में पंजीकृत सभी नौकाओं और पोतों में स्वचालित पहचान प्रणाली (एआईएस) लगाना अनिवार्य कर दिया है ताकि उनके स्थान की सूचना मिल जाए। साथ में पोत की मिल्कियत समेत उसके विवरण की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा, ‘‘मछली पकड़ने वाली नौकाओं
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM AROUND THE WEB
फिरहाद हाकिम कोलकाता के महापौर चुने गये
कोलकाता, तीन दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार फिरहाद हाकिम ने सोमवार को 144 सदस्यीय कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में महापौर के चुनाव के लिये 121 मतों से जीत हासिल की । महापौर के चुनाव के नतीजे गुप्त मतदान प्रणाली से निकाले गये, जिसकी घोषणा निकाय संस्था के नगरपालिका सचिव हरिहर प्रसाद मंडल ने की। हाकिम के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित को पांच मत मिले। वाम दलों को 12 मत और कांग्रेस के दो पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। पिछले सप्ताह (माकपा) पार्षद बिलकिस बेगम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)