कल्त के अरोप में पति प्रेमी ासहित तीन लोग गिरफ्तार- Amarujala


पति के कल्त के अरोप में प्रेमी सहित तीन लोग गिरफ्तार- Amarujala


कल्त के अरोप में पति प्रेमी ासहित तीन लोग गिरफ्तार

पत्नी, प्रेमी सहित सात ने की थी युवक की हत्या
पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए, चार फरार
मौली जागरां पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की तलवार भी बरामद की
अमर उजाला ब्यूरो
मनीमाजरा। पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरा दिया। मौली जागरां में सोमवार रात को मौत के घाट उतारे गए लक्ष्मण (34) की पत्नी सीमा (30) और प्रेमी वरेंद्र उर्फ अजय (20) व उसके एक नाबालिग साथी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके इनके चार और साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
मौली जागरां पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एक तलवार भी बरामद की है। हालांकि वारदात में शामिल अन्य तलवार, चाकू और गंडासी अभी बरामद करनी है। आरोपी अजय इन हथियारों के बारे में ढंग से कोई जानकारी नहीं दे रहा है। उसका कहना कि लक्ष्मण को मारने के बाद उन्होंने भागते हुए ये हथियारों जंगल में फेंक दिए थे। इन हथियारों से सोमवार देर शाम को विकास नगर पार्ट-2 सुंदर नगर में रहने वाले पीजीआई सफाई कर्मचारी लक्ष्मण की रेलवे ब्रिज के पास कच्चे रास्ते में हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मण की पत्नी सीमा के अपने की मकान के सामने रहने वाले अजय से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब लक्ष्मण को इसका पता चला तो उसने पत्नी सीमा को ऐसा करने से रोका और अजय को भी कई बार समझाया। हालांकि वे नहीं माने और उल्टा दोनों ने मिलकर लक्ष्मण को ही जान से मार दिया।
वहीं मरने वाले लक्ष्मण के भाई सोनू ने बताया कि लक्ष्मण की 6 साल की बेटी दिव्य और 11 साल के बेटे आर्यन ने पुलिस को बताया कि जब भी उसके पिता अजय को समझाते तो वह कहता था कि तुम्हारा गेम होने वाला है। सोनू का कहना कि उनका घर भी लक्ष्मण के कुछ ही दूरी पर है। लेकिन उसने कभी उन्हें इस बारे में नहीं बताया था, हां लक्ष्मण काफी समय से परेशान जरूर रहता था।

बॉक्स
परिजनों ने मंगलवार थाने में जाकर जताया रोष
मंगलवार दोपहर को लक्ष्मण के भाई और परिवार के साथ अन्य रिश्तेदारों ने मौली जागरां थाने के बाहर जाकर रोष प्रदर्शन किया। इन लोगों ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लिया नहीं था। उनका कहना कि था पहले अजय और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाए। हालांकि पुलिस ने लक्ष्मण की पत्नी को पहले ही हिरासत में ले लिया। शाम को जब पुलिस ने अजय और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा तो उसके बाद फिर परिजनों ने लक्ष्मण का शव लेकर उसका संस्कार किया।
मृतक के भाई, सोनू और मामा वेद प्रकाश का कहना कि हमने सोमवार रात को ही पुलिस को बताया कि अजय ने लक्ष्मण के सिर पर गंडासी मारकर उसकी हत्या की है। लक्ष्मण के बच्चों ने भी पुलिस को बताया कि अजय हमेशा उनके पिता को धमकाता था। उसके बाद पुलिस ने अजय और उसके साथियों को पकड़ने में देरी कर दी, जबकि अभी भी उसके चार साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

ऐसे हुई थी हत्या
सोमवार शाम साढ़े सात बजे मौली जागरां पार्ट 2 में रहने वाला लक्ष्मण अपने घर से सब्जी लेने विकास नगर की मंडी में जा रहा था। रेलवे ब्रिज के पास अजय और उसके साथियों ने उसे घेर कर सिर पर गंडासी, तलवार और चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।
पत्नी, प्रेमी सहित सात ने की थी युवक की हत्या
विज्ञापन
पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए, चार फरार
मौली जागरां पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की तलवार भी बरामद की
अमर उजाला ब्यूरो
मनीमाजरा। पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरा दिया। मौली जागरां में सोमवार रात को मौत के घाट उतारे गए लक्ष्मण (34) की पत्नी सीमा (30) और प्रेमी वरेंद्र उर्फ अजय (20) व उसके एक नाबालिग साथी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके इनके चार और साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
मौली जागरां पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एक तलवार भी बरामद की है। हालांकि वारदात में शामिल अन्य तलवार, चाकू और गंडासी अभी बरामद करनी है। आरोपी अजय इन हथियारों के बारे में ढंग से कोई जानकारी नहीं दे रहा है। उसका कहना कि लक्ष्मण को मारने के बाद उन्होंने भागते हुए ये हथियारों जंगल में फेंक दिए थे। इन हथियारों से सोमवार देर शाम को विकास नगर पार्ट-2 सुंदर नगर में रहने वाले पीजीआई सफाई कर्मचारी लक्ष्मण की रेलवे ब्रिज के पास कच्चे रास्ते में हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मण की पत्नी सीमा के अपने की मकान के सामने रहने वाले अजय से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब लक्ष्मण को इसका पता चला तो उसने पत्नी सीमा को ऐसा करने से रोका और अजय को भी कई बार समझाया। हालांकि वे नहीं माने और उल्टा दोनों ने मिलकर लक्ष्मण को ही जान से मार दिया।
वहीं मरने वाले लक्ष्मण के भाई सोनू ने बताया कि लक्ष्मण की 6 साल की बेटी दिव्य और 11 साल के बेटे आर्यन ने पुलिस को बताया कि जब भी उसके पिता अजय को समझाते तो वह कहता था कि तुम्हारा गेम होने वाला है। सोनू का कहना कि उनका घर भी लक्ष्मण के कुछ ही दूरी पर है। लेकिन उसने कभी उन्हें इस बारे में नहीं बताया था, हां लक्ष्मण काफी समय से परेशान जरूर रहता था।

बॉक्स
परिजनों ने मंगलवार थाने में जाकर जताया रोष
मंगलवार दोपहर को लक्ष्मण के भाई और परिवार के साथ अन्य रिश्तेदारों ने मौली जागरां थाने के बाहर जाकर रोष प्रदर्शन किया। इन लोगों ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लिया नहीं था। उनका कहना कि था पहले अजय और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाए। हालांकि पुलिस ने लक्ष्मण की पत्नी को पहले ही हिरासत में ले लिया। शाम को जब पुलिस ने अजय और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा तो उसके बाद फिर परिजनों ने लक्ष्मण का शव लेकर उसका संस्कार किया।
मृतक के भाई, सोनू और मामा वेद प्रकाश का कहना कि हमने सोमवार रात को ही पुलिस को बताया कि अजय ने लक्ष्मण के सिर पर गंडासी मारकर उसकी हत्या की है। लक्ष्मण के बच्चों ने भी पुलिस को बताया कि अजय हमेशा उनके पिता को धमकाता था। उसके बाद पुलिस ने अजय और उसके साथियों को पकड़ने में देरी कर दी, जबकि अभी भी उसके चार साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

ऐसे हुई थी हत्या
सोमवार शाम साढ़े सात बजे मौली जागरां पार्ट 2 में रहने वाला लक्ष्मण अपने घर से सब्जी लेने विकास नगर की मंडी में जा रहा था। रेलवे ब्रिज के पास अजय और उसके साथियों ने उसे घेर कर सिर पर गंडासी, तलवार और चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।
Measure
Measure