किरीबुरू में पारिवारिक विवाद में पति ने की आत्महत्या
किरीबुरू में पारिवारिक विवाद में पति ने की आत्महत्या
सेल के किरीबुरू हिलटॉप डालमिया स्थित झोपड़पट्टी में पारिवारिक विवाद में 40 वर्षीय लुलु पात्रो ने छत से अपने गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। ओडिशा के बोलानी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए बड़बिल भेज दिया है। इस बीच मृतक की पत्नी दमयंती ने बताया कि उनके बीच आपसी पारिवारिक विवाद हुआ। इसके बाद वह दूसरी जगह सोने चली गयी, ताकि और झगड़ा नहीं बढ़े। जब दूसरे दिन मंगलवार को सुबह घर पहुंची तो पति को फंदे के सहारे छत से लटके देखा।
Measure
Measure