खुलासा: अवैध संबंध में हुई हत्या, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार– News18 हिंदी

खुलासा: अवैध संबंध में हुई हत्या, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

मृतक नागेन्द्र से अपने ही मित्र राजेन्द्र की पत्नी से अबैध संबंध थे. जिसकी जानकारी राजेन्द्र को होने पर राजेन्द्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया.

हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
News18 Uttar Pradesh Updated: November 27, 2018, 11:34 PM IST
मथुरा जीआरपी पुलिस ने 24 घंटे में हत्या कांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति पत्नी को हिरासत में लिया है. विगत 25 तारीख को मालगाड़ी के डिब्बे से बंधे बोरे में मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर किया था. जिसकी पहचान इटावा निवासी नागेन्द्र के रूप में हुई थी. जिसका खुलासा जीआरपी पुलिस ने मृतक के मोबाइल सीडीआर निलवाकर मृतक के मित्र राजेन्द्र और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर हत्या का खुलासा किया है.

बताया जा रहा है कि मृतक नागेन्द्र से अपने ही मित्र राजेन्द्र की पत्नी से अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी राजेन्द्र को होने पर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया. मृतक नागेंद्र को बुलाने के लिए अपनी पत्नी पर दबाव बनाया. राजेंद्र की पत्नी ने नागेन्द्र को फोन कर घर बुलाया लिया और दोनों पति पत्नी ने साजिशन नागेन्द्र की हत्या कर शव बोरे में पैक कर मालगाड़ी के डिब्बे से बांध दिया था.

जब मालगाड़ी मथुरा के बाद स्थित रिफाइनरी स्टेशन पर पहुची, तो लोगो ने मालगाड़ी के डिब्बे से बंधे बोरे की जानकारी पुलिस दी. मौके पर पहुची पुलिस ने बोरे में बंधे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मामले को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.

जीआरपी पुलिस ने मृतक नागेन्द्र के मोबाइल सीडीआर के तहत म्रतक नागेन्द्र के मित्र राजेन्द्र तक जा पहुची. पूछ्ताछ करने पर हत्या का सारा राज खुलकर सामने आ गया. खुलासे में अबैध संबंधों के चलते हत्यारोपी राजेन्द्र और उसकी पत्नी ने नागेंद्र की हत्या की थी. जीआरपी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. (रिपोर्ट- नितिन गौतम)

ये भी पढ़ें:

गर्लफ्रेंड से मजाक में युवक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

राम मंदिर के लिए भाजपा का आंदोलन निरर्थक, अध्यादेश लाना चाहिए: शंकराचार्य''कांग्रेस राम के नाम पर वोट तो मांगती है, लेकिन समर्थन नहीं करती''
Measure
Measure