Kanpur News कानपुर में फांसी पर झूला युवक जेब से मिला सुसाइड नोट लिखा था सास-ससुर और साली जिम्मेदार - In Kanpur three including a youth and a student died in separate incidents the bodies of all three were found hanging from the noose
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-in-kanpur-three-including-a-youth-and-a-student-died-in-separate-incidents-the-bodies-of-all-three-were-found-hanging-from-the-noose-23486632.html
Kanpur News: कानपुर में फांसी पर झूला युवक, जेब से मिला सुसाइड नोट, लिखा था सास-ससुर और साली जिम्मेदार
Kanpur Suicide News कानपुर में रविवार को तीन अलग अलग घटनाओं में युवक और छात्रा समेत तीन लोगों की जान चली गई। तीनों के शव फंदे से लटके मिले। तीनों घटनाएं नजीराबाद चकेरी और बिधनू थानाक्षेत्रों में हुई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं शव मिलने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर में अलग-अलग स्थानों पर ही घटनाओं में युवक ने छात्रा समेत तीन लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनाएं शहर के नजीराबाद, चकेरी और विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई। कल्याणपुर आवास विकास निवासी 40 वर्षीय निखिल तिवारी प्राइवेट जॉब करते थे।
परिवार में पत्नी शोभना और पांच साल का बेटा है। शनिवार तड़के निखिल तिवारी नजीरबाद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को तलाशी के दौरान निखिल के जेब में सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने सास-ससुर और साली की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या की बात कही है।
जानकारी पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बड़े भाई नितिन ने बताया कि ससुराली जनवरी को काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे जिसमें उसकी पत्नी शोभा भी सहयोग करती थी। वहीं मूलरूप से उन्नाव जनपद के पांडेयखेड़ा निवासी विजय शंकर यादव की 20 वर्षीय मझली बेटी रूमा अपनी बड़ी बहन लालू यादव के साथ श्याम नगर में किराए पर रहकर अपनी बड़ी बहन रानू के साथ रहकर पढ़ती थी।
जबकि रानू एक प्राइवेट फॉर्म में काम करती थी। रविवार सुबह जब वह ड्यूटी से लौटी तो रूमा का शव फंदे पर लटकता मिला। उधर बिधनू के पिपरगवां निवासी 60 वर्षीय रोशनलाल ने रविवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बैंक कर्मी वेतन सुनील ने बताया कि वह काफी दिनों से अवसाद में चल रहे थे।