Jharkhand killer love - झारखंड में शादीशुदा प्रेमिका ने भाईयों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतारा, शव को जंगल में दफनाया, पकड़ी गयी प्रेमिका, क्षेत्र में सनसनी | Sharp Bharat
https://sharpbharat.com/information/jharkhand-killer-love-in-jharkhand-a-married-girlfriend-killed-her-lover-along-with-her-brothers-buried-the-body-in-the-forest-caught-the-girlfriend-sensation-in-the-area/
राशिफल
पलामू : पलामू के पाटन थाना अंतर्गत बरसैयता गांव में युवती और उसके भाईयों द्वारा 19 वर्षीय प्रेमी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पलामू की बरसैयता गांव की रहने वाली युवती का शादी से पहले छतरपुर के रहने वाले नयन सिंह के साथ संबंध था. शादी के बाद भी नयन युवती को संबंध रखने को लेकर ब्लैकमेल करता था. मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 22 जून से नयन लापता था. जिसकी शिकायत परिजनों ने छतरपुर थाने में की थी. पुलिस ने अपनी प्रांरभिक जांच में पाया की नयन का किसी युवती के साथ प्रेम संबंध था. युवती की तलाश के बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. (नीचे भी पढ़ें)
युवती ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दिनों अपने मायके बरसैयता आई थी. नयन भी उससे मिलने गांव पहुंच गया. जहां युवती के भाईयों ने दोनों को देख लिया. पूछने पर युवती ने बताया कि शादी के पहले उसका नयन के साथ प्रेम संबंध था और अब नयन उसे संबंध रखने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. इसके बाद युवती और उसके भाईयों ने मिलकर नयन की हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया. हत्याकांड के बाद युवती अपने ससुराल छत्तीसगढ़ चली गई. पुलिस ने युवती और उसके दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नयन का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शव का फॉरेंसिक जांच भी करेगी. हत्या की बात सुनकर नयन के परिजन सदमे में है.