Jhajjar:प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या! फरार, दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज - Dead Body Found In A Closed Room In Chhoturam Nagar Of Bahadurgarh - Amar Ujala Hindi News Live
24/02/2023
https://www.amarujala.com/haryana/jhajjar-bahadurgarh/crime/dead-body-found-in-a-closed-room-in-chhoturam-nagar-of-bahadurgarh-2023-02-24
https://www.amarujala.com/haryana/jhajjar-bahadurgarh/crime/dead-body-found-in-a-closed-room-in-chhoturam-nagar-of-bahadurgarh-2023-02-24
Jhajjar: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या! फरार, दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 24 Feb 2023 01:07 AM IST
सार
764 Followers
बहादुरगढ़ में छोटूराम नगर में बंद कमरे में शव मिला है। थाना लाइनपार पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा है।
demo pic
विस्तार
हरियाणा के बहादुरगढ़ में थाना लाइनपार क्षेत्र के छोटूराम नगर में पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत पर उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हत्या कैसे की गई है, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा होगा।
पुलिस को रामदास पुत्र कालीचरण निवासी नंगला पृथ्वीनाथ थाना साहगंज जिला आगरा, उत्तर प्रदेश ने बताया है कि उसकी शादी मीना पुत्र चंदन सिंह निवासी साहगंज, जिला आगरा उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। उसके सास व ससुर की मौत हो चुकी है। उसका साला राजकुमार है।जिसकी शादी पूनम पुत्री रामबलीराम निवासी गांव खुसरुपुर, जिला पटना बिहार के साथ हुई थी। राजकुमार दो बच्चों का पिता था और वह छोटूराम नगर में किराये के कमरे में रहता था। रामदास ने बताया कि राजकुमार की पत्नी पूनम के साथ करीब दो वर्षों से अनबन चल रही थी।
उनके अनुसार, राजकुमार को पत्नी के चरित्र पर शक था, क्योंकि पूनम की दोस्ती शिवदयाल पुत्र राजबलीराम निवासी गौखुलपुर जिला वैशाली, बिहार के साथ थी। राजकुमार का इस बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था। काफी समय से उसकी पत्नी अलग रहती थी। बताया गया है कि चार-पांच दिन पहले पूनम अपने बच्चों को लेकर राजकुमार के पास छोटूराम नगर लाइनपार में पहुंची थी।
उस दौरान उसके साथ शिवदयाल भी था। उन्हें पता चला कि उनके साले राजकुमार की मौत हो गई है। वे वीरवार को बहादुरगढ़ पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर शव की शिनाख्त की। उन्होंने शक जताया है कि राजकुमार की हत्या उसकी पत्नी पूनम व उसके दोस्त शिव दयाल ने की है। लाइनपार थाना पुलिस ने रामदास की शिकायत पर दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी दोनों फरार है। पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
छोटूराम नगर में बंद कमरे में शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत पर उसकी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हत्या कैसे की गई है, इस बारे में खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। - रामकरण, प्रभारी थाना लाइनपार, बहादुरगढ़