इटावा: वाट्सएप पर लिखा हम दुनिया छाेड़कर चले जाएंगे और फंदे पर झूल गया डाक्टर, इसलिए उठाया कदम - Doctor hanged himself in Etawah after dispute with
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-doctor-hanged-himself-in-etawah-after-dispute-with-22708718.html
इटावा: वाट्सएप पर लिखा हम दुनिया छाेड़कर चले जाएंगे और फंदे पर झूल गया डाक्टर, इसलिए उठाया कदम
पंजाबी कालाेनी में डा. सिद्धार्थ की पत्नी मायके में रह रही थी और गुजारा भत्ते की मांग कर रही थी। जिसके चलते वह आए दिन परेशान रहते थे। उन्हाेने क्लीनिक में काम करने वाले दीपक काे दुनिया छाेड़कर जाने का मैसेज छाेड़ा आैर फांसी लगा ली।
इटावा,जागरण संवाददाता। पंजाबी कालोनी में दंत रोग विशेषज्ञ ने क्लीनिक के ऊपर कमरे में गुरुवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह मायके में रह रही पत्नी द्वारा गुजारा भत्ता का दावा किए जाने से तनावग्रस्त चल रहे थे। फंदा लगाने से पहले सुसाइड करने का स्टाफ के एक सदस्य को वाट्सएप पर मैसेज छोड़ा था। इस पर स्टाफ ने घर पर पहुंच कर कमरे का ताला तोड़कर उनको फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
38 वर्षीय दंत रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ राहुल पुत्र रामशंकर निवासी पंजाबी कालोनी, फ्रेंड्स कालोनी ने अपने घर के कमरे में छत के कुंडे में धोती बांधकर गले में फंदा लगाकर खुदकुशी की। घर के नीचे वाले हिस्से में डेंटल केयर नाम से क्लीनिक खोले हुए थे। खुदकुशी करने से पहले उन्होंने क्लीनिक के स्टाफ के एक सदस्य दीपक निवासी नुमाइश चौराहा को वाट्सएप पर मैसेज किया कि अब हम दुनिया छोड़कर चले जाएंगे। मैसेज पढ़कर दीपक को शाक लगा और उन्होंने डाक्टर के घर के एक हिस्से में किराये पर रह रहे मुस्तकीम को काल कर मैसेज के बारे में बताया। तकिया ट्रांसपोर्ट में वाहनों की बाडी बनाने वाले मुस्तकीम ने जब ऊपर जाकर देखा तो कमरे का ताला लगा पाया।
क्लीनिक पर दीपक के अलावा हिमांशु, चालक महेश सहित करीब सात लोगों का स्टाफ है। मुस्तकीम ने सभी को काल करके डाक्टर का कमरा अंदर से बंद होने के बारे में जानकारी देते हुए अनहोनी की आशंका जताई। इस पर स्टाफ के सभी लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और ताला तोड़कर धोती के फंदे से डाक्टर को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि खुदकुशी के पीछे की वजह जानने के बारे में जांच की जा रही है। जल्द सारी स्थिति साफ हो जाएगी।
छह वर्ष से मायके में रह रही पत्नी
दांपत्य रिश्ते में तकरार बढ़ने के बाद डा. सिद्धार्थ राहुल की पत्नी आशी मायका सन सिटी बरेली में करीब छह वर्ष से रह रही है। उसके सात वर्ष का पुत्र सिद्धांत है। डाक्टर और आशी के बीच गुजारा भत्ता के दावे को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इसी को लेकर डाक्टर तनावग्रस्त रहते थे। उनकी खुदकुशी की जानकारी होने पर बरेली में रहने वाले उनके पिता रामशंकर, बड़ा भाई संघप्रिय राहुल और बहन संघमित्रा आ गईं।