In Property Dispute, Daughter-in-law Got Father-in-law Murdered, Along With Two People Committed The Crime, Three Were Booked - संपत्ति विवाद में पुत्रवधू ने करवाई ससुर की हत्या, दो लोगों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, तीन पर मामला दर्ज - Faridabad Ne
21/01/2022
https://www.amarujala.com/delhi-ncr/faridabad/in-property-dispute-daughter-in-law-got-father-in-law-murdered-along-with-two-people-committed-the-crime-three-were-booked-faridabad-news-noi628148219
https://www.amarujala.com/delhi-ncr/faridabad/in-property-dispute-daughter-in-law-got-father-in-law-murdered-along-with-two-people-committed-the-crime-three-were-booked-faridabad-news-noi628148219
संपत्ति विवाद में पुत्रवधू ने करवाई ससुर की हत्या, दो लोगों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, तीन पर मामला दर्ज
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 21 Jan 2022 11:15 PM IST
Updated Fri, 21 Jan 2022 11:15 PM IST
In property dispute, daughter-in-law got father-in-law murdered, along with two people committed the crime, three were booked
बल्लभगढ़। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बहू ने संपत्ति विवाद में दो लोगों के साथ मिलकर ससुर की हत्या करा दी। आरोपियों ने पहले परिवार के सदस्यों को नशीली दवा दी और बाद में ससुर की गोली मारकर हत्या करा दी। वारदात होने के बाद से ही बहू फरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बहू समेत तीन पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
रेलवे रोड न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की गली नंबर तीन में भरत सिंह भाटी (55) परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी जशोदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बड़े बेटे विनोद की पत्नी गीता ने दो युवकों के साथ मिलकर उनके पति की गोली मार कर हत्या की है। प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था। वहीं, बेटे विनोद ने बताया कि वह शिवालिक कंपनी में पेंटर है। वह कंपनी में थे जब उनकी बड़ी बेटी ने फोन पर पिता की हत्या होने की खबर दी। थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि भरत सिंह बुक बाइंडिंग का काम करते थे। आरोपी गीता बृहस्पतिवार की रात से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। विनोद से भी पूछताछ की जा रही है। मौके से नशीली दवाई के खाली पैकेट मिले हैं। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ भी कर रही है। डीसीपी जयबीर सिंह और एसीपी बल्लभगढ़ मुनीष सहगल भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पहले किया था परिवार को बेहोश
हत्या के पहले परिवार के अन्य लोगों को नशीली दवा देने की आशंका है। माना जा रहा है कि बेहोश होने पर भरत सिंह को गोली मारी गई। क्राइम ब्रांच की टीम व थाना सिटी बल्लभगढ़ पुलिस को मौके से नशीली दवा के खाली पत्ते मिले हैं। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या करने से पहले पूरे परिवार को नशीली दवा दी गई। विनोद की बेटी ने बताया कि रात को 12 बजे मां को देखा था। इसके बाद से वह लापता है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भरत सिंह के गले पर पास से गोली मारी गई है।
रेलवे रोड न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की गली नंबर तीन में भरत सिंह भाटी (55) परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी जशोदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बड़े बेटे विनोद की पत्नी गीता ने दो युवकों के साथ मिलकर उनके पति की गोली मार कर हत्या की है। प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था। वहीं, बेटे विनोद ने बताया कि वह शिवालिक कंपनी में पेंटर है। वह कंपनी में थे जब उनकी बड़ी बेटी ने फोन पर पिता की हत्या होने की खबर दी। थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि भरत सिंह बुक बाइंडिंग का काम करते थे। आरोपी गीता बृहस्पतिवार की रात से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। विनोद से भी पूछताछ की जा रही है। मौके से नशीली दवाई के खाली पैकेट मिले हैं। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ भी कर रही है। डीसीपी जयबीर सिंह और एसीपी बल्लभगढ़ मुनीष सहगल भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पहले किया था परिवार को बेहोश
हत्या के पहले परिवार के अन्य लोगों को नशीली दवा देने की आशंका है। माना जा रहा है कि बेहोश होने पर भरत सिंह को गोली मारी गई। क्राइम ब्रांच की टीम व थाना सिटी बल्लभगढ़ पुलिस को मौके से नशीली दवा के खाली पत्ते मिले हैं। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या करने से पहले पूरे परिवार को नशीली दवा दी गई। विनोद की बेटी ने बताया कि रात को 12 बजे मां को देखा था। इसके बाद से वह लापता है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भरत सिंह के गले पर पास से गोली मारी गई है।