इधर, पत्नी काम पर गई, पति ने घर पहुंचकर लगा ली फांसी

इधर, पत्नी काम पर गई, पति ने घर पहुंचकर लगा ली फांसी

सिरोल काॅलोनी में मंगलवार को दोपहर में एक टेलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी...

Dainik Bhaskar

Oct 31, 2018, 02:32 AM IST
सिरोल काॅलोनी में मंगलवार को दोपहर में एक टेलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी कमरे में छोड़ा, जिसमें प|ी, भाभी व भाई को खुदकुशी के लिए दोषी ठहराया है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि ऐसे साथी के साथ रहने से तो मर जाना अच्छा है। सुबह वह घर से दुकान जाने के लिए निकला था, इसके बाद प|ी भी काम पर चली गई थी। प|ी के जाने पर पति फिर घर आया और सुसाइड नोट लिख कर फांसी लगा ली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। दोपहर में युवक की मां बाजार से घर पहुंचीं तो वह फांसी पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि सिरोल काॅलोनी में रहने वाले बनवारी(26)पुत्र रामजीदास जाटव ने दोपहर में दुकान से अपने घर पहुंचकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प|ी पूनम ने बताया कि सुबह वह अपनी दुकान पर गए थे। इसके बाद वह भी काम पर चली गई थी। पुलिस को बनवारी के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में बनवारी ने अपनी भाभी सीमा, भाई आकाश व प|ी पूनम को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर सुसाइड नोट की राइटिंग की जांच कर रही है।

सिरोल काॅलोनी का मामला
Measure
Measure