Husband was becoming an obstacle in wife's love affair, first killed together with lover and then buried in dry river | पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी के साथ मिलकर किया कत्ल फिर सूखी नदी में दफनाया - Dainik Bhaskar
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/husband-was-becoming-an-obstacle-in-wifes-love-affair-first-killed-together-with-lover-and-then-buried-in-dry-river-128591986.html
कानपुर देहात में युवक की हत्या:पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी के साथ मिलकर किया कत्ल फिर सूखी नदी में दफनाया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने हत्या के एक मामले में खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर इसलिए की क्योंकि वह दोनों के प्यार के बीच में आ रहा था। हत्या के बाद उसके शव को सूखी नदी में दफना दिया गया। युवक के कई दिनों से लापता होने के चलते घर वालों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो उन्हें युवक की पत्नी पर शक हुआ जिसके आधार पर उससे पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर सारा मामला सामने आया।
प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या
मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली के बलिहारा गांव का है।जहां के रहने वाले शिव गोविन्द(32) की पत्नी रीता का लल्ला नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका युवक को पता चल गया जिससे उसकी पत्नी डर गई थी। लेकिन वह अपने प्रेमी लल्ला को छोड़ना नहीं चाहती थी इसी वजह से उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 5 जून को जब युवक अपने घर आया तो पहले से अंदर छिपे आरोपी लल्ला और उसके दो साथी अमन और निखिल ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर उसपर हमला कर उसे मार डाला। उसके बाद जब गांव में सन्नाटा हो गया तब आरोपियों ने मृतक की लाश को सूखी पड़ी नोन नदी में दफना दिया।
परिजनों ने जताया था पत्नी पर शक, कड़ाई से पूछने पर कबूला जुर्म
कई दिनों तक जब युवक घर नहीं लौटा तब घरवालों को चिंता हुई और मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दो टीमें गठित करके तलाश शुरु की। मृतक के बारे में पूछताछ करते वक्त परिजनों ने युवक की पत्नी रीता पर शक जताया। उनके शक के आधार पर ही पुलिस ने रीता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही मगर कड़ाई से पूछने पर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने युवक की लाश बरामद की है।
पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके साथी को किया गिरफ्तार
मृतक की पत्नी के खुलासे के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल उसके प्रेमी लल्ला और उसके एक साथी अमन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनका एक अन्य साथी निखिल पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद युवक की तलाश करने के लिए टीम गठित की गई थी। लेकिन जब परिजनों ने पत्नी पर शक जताया तो उससे पूछताछ की गई और उसने अपना जुर्म कबूल लिया। घटना में शामिल महिला के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है।