husband killed by Wife along with her boyfriend - पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फिर शव को ऐसे लगाया ठिकाने


07/12/2019
https://www.livehindustan.com/ncr/story-husband-killed-by-wife-along-with-her-boyfriend-2887883.html

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फिर शव को ऐसे लगाया ठिकाने

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 30 अक्टूबर को पति की हत्या करने के बाद लाश को सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में नाले में फेंक दिया था। इसके बाद महिला ने पति की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पति की हत्या कर शव नाले में लाश फेंकने की बात कबूल की। पुलिस अब नाले में पति की लाश खोज रही है। हालांकि, अभी तक लाश नहीं मिल सकी है।

हस्तिनापुर निवासी सिन्धु डाली की शादी गढ़ी चौखंडी निवासी महिला से करीब दस साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। वह मोरना में ही रहकर मछली बेचने का काम करता था। सिन्धु 30 अक्टूबर को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी भी जीजा त्रिलोकचन्द की ओर से 2 नवंबर को थाने में दर्ज करा दी गई थी।

सास और बहू सोती थीं एक कमरे में, ससुर को था अवैध संबंध का शक और फिर...

उसकी पत्नी ने कहा था कि सिन्धु घर से हस्तिनापुर जाने के लिए निकला था और वह स्वयं उसे बस स्टैंड तक छोड़कर भी आई थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस मामले में शुक्रवार को सिन्धु के परिवारजनों ने 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी कि सिन्धु की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी है। इस सूचना के बाद हरकत में आयी सेक्टर-24 थाना पुलिस ने उसकी पत्नी को और फिर उसके प्रेमी बताए जा रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और आरोपी बताए जा रहे व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सिन्धु के साथ मारपीट कर उसे एनटीपीसी के पास नाले में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने नाले में भी उसकी लाश को तलाशने के लिए नाले की सफाई कराई, लेकिन लाश बरामद नहीं हो सकी। शव की तलाश की जा रही है।

आरोपी बदल रहे बयान

सीओ द्वितीय का कहना था कि हिरासत में ली गई महिला और व्यक्ति बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं, कभी वह उसे नाले में फेंकने की बात कहते हैं तो कभी कुछ और। इनसे अभी पूछताछ जारी है और अभी तक कोई लाश भी बरामद नहीं की जा सकी है।

प्रेमिका ने मां-बाप संग मिलकर ली प्रेमी की जान, घर में ही शव दबाया

पत्नी को बदसूरत कहना पति को पड़ा भारी, महिला ने प्रेमी को दी सुपारी

थप्पड़ का बदला लेने को अमृता ने रची थी पति रूपेंद्र की हत्या की साजिश

Measure
Measure