Horrible Murder Husband Throat Slit Crime News - लॉकडाउन में घर आए पति को चोखे में मिलाकर खिलाईं नींद की गोलियां, सोते ही पत्नी ने काट दिया गला - Amar Ujala Hindi News Live
04/04/2020
https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/agra/horrible-murder-husband-throat-slit-crime-news
https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/agra/horrible-murder-husband-throat-slit-crime-news
लॉकडाउन में घर आए पति को चोखे में मिलाकर खिलाईं नींद की गोलियां, सोते ही पत्नी ने काट दिया गला
मृतक विक्रम का फाइल फोटो, हत्यारोपी पत्नी रीना
- फोटो : अमर उजाला
लॉकडाउन में पांच दिन पहले नोएडा से गांव खांडा स्थित अपने घर आए विक्रम सिंह (30) की बुधवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। पत्नी रानी और उसकी बुआ के बेटे अनिकेत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात आई है। विक्रम को इसका शक हो गया था।