हमीरपुर में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
हमीरपुर में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
Share
This Story
हमीरपुर- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र में पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने सुमेरपुर कस्बा निवासी देव नरायन साहू (50) का शव दो सप्ताह पहले घर से बरामद किया था। उसकी पत्नी सुधा साहू का कहना था। पति ने रात में आत्महत्या कर ली जबकि मृतक के पिता भूरा साहू का आरोप था कि बहू ने अपने प्रेमी अजय तिवारी तथा बांदा निवासी उसके भाई राजेश साहू के साथ मिलकर उसके पुत्र की हत्या की है।
इस मामले में भूरा साहू की तहरीर पर तीनों को नामजद किया गया था। पोस्टमार्टम रिर्पोट में गला दबाकर हत्या करने जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी अजय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया । इन लोगों के हत्या करने के बाद देवनारायण के शव को छत के कुण्डे से लटका दिया था, ताकि लोगों को यह लगे कि देवनरायन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। " रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करेंMeasure
Measure