गुरुग्राम: अवैध संबंधो का किया विरोध तो पत्नी के आशिक ने पति को उतार दिया मौत के घाट
गुरुग्राम: अवैध संबंधो का किया विरोध तो पत्नी के आशिक ने पति को उतार दिया मौत के घाट
Kapil Tiwari | Publish: Nov, 27 2018 08:05:07 PM (IST) क्राइम
इसकी भनक विक्रम को लग गई थी। जब विक्रम ने इसका विरोध किया तो रमेश ने स्टील की रॉड से उसकी हत्या कर दी।
गुरुग्राम। अवैध संबंधों के चलते गुरुग्राम के सेक्टर 83 में एक युवक ने अपने पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने स्टील की रॉड से कई वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 85 के सिकंदरपुर इलाके में रहने वाले विक्रम यादव की पत्नी के रमेश यादव उर्फ टीनू नाम के युवक से अवैध संबंध थे। इसकी भनक विक्रम को लग गई थी। जब विक्रम ने इसका विरोध किया तो रमेश ने स्टील की रॉड से उसकी हत्या कर दी।
स्टील के रॉड से किए ताबड़तोड़ वार
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, विक्रम की पत्नी गीता के रमेश यादव से अवैध संबंध थे और इसकी जानकारी विक्रम के बड़े भाई रमेश कुमार को थी। रमेश ने ही पुलिस में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। रमेश ने शिकायत में बताया है कि रविवार को टीनू ने विक्रम को पास ही में एक चौक पर मिलने के लिए बुलाया था। यहीं पर टीनू ने विक्रम पर स्टील की रॉड से ताबड़तोड़ हमले किए।
एम्स में कराया था भर्ती
इस हमले में विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे एम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
2007 में हुई थी विक्रम की शादी
आपको बता दें कि विक्रम हरियाणा पशुपालन विभाग के एक सीनियर डॉक्टर का ड्राइवर था। विक्रम और गीता की शादी साल 2007 में हुई थी। पुलिस ने विक्रम का पोस्टमॉर्टम कर शव उनके परिवारवालों को सौंप दिया है।