गर्ग दंपति हत्याकांड : प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पुत्रवधू ने कराई थी हत्या


02/09/2019
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/hapur/hapur-news-garh-news-gbd183510024

प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पुत्रवधू ने कराई थी हत्या

{"_id":"5d6c0e518ebc3e93d1007e01","slug":"hapur-news-garh-news-gbd183510024","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0917\u0930\u094d\u0917 \u0926\u0902\u092a\u0924\u093f \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e\u0915\u093e\u0902\u0921 : \u092a\u094d\u0930\u0947\u092e \u092a\u094d\u0930\u0938\u0902\u0917 \u092e\u0947\u0902 \u092c\u093e\u0927\u0915 \u092c\u0928\u0928\u0947 \u092a\u0930 \u092a\u0941\u0924\u094d\u0930\u0935\u0927\u0942 \u0928\u0947 \u0915\u0930\u093e\u0908 \u0925\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}

गर्ग दंपति हत्याकांड : प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पुत्रवधू ने कराई थी हत्या

गर्ग दंपति हत्याकांड : प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पुत्रवधू ने कराई थी हत्या
गढ़मुक्तेश्वर। पुत्रवधू ने प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर गर्ग दंपति के हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने महिला और मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। वहीं महिला के फरार प्रेमी समेत हत्याकांड में शामिल एक बदमाश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।
गढ़ क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर में रहने वाले पीके गर्ग और उसकी पत्नी वीना गर्ग की शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने लूट के दौरान हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस ने देर शाम मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया था। प्रेम संबंधों मे बाधा बनने पर गर्ग दंपति के बड़े बेटे विश्ववजीत की पत्नी अनीता ने प्रेमी के साथ षडय़ंत्र रचकर उनकी हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने महिला समेत मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए वाजिद, गौरव और जीवन को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
प्रेमी के साथ षडय़ंत्र रचकर हत्याकांड को दिया अंजाम
- कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि गर्ग दंपति ने अपने बड़े बेटे विश्वजीत की शादी मार्च में जनपद चंदौली निवासी अनीता के साथ की थी, लेकिन मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते अनीता की अपने पति से कभी नहीं बनी। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर निवासी प्रेम गर्ग दंपति के यहां दस वर्षों से चालक की नौकरी करता था। इसी दौरान अनीता का प्रेम प्रसंग उसके साथ हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर कुछ दिन पहले ही पीके गर्ग ने प्रेम को नौकरी से हटा दिया था। जिसके बाद प्रेम टोल प्लाजा पर नौकरी करने लगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि टोल पर नौकरी करने के दौरान भी प्रेम और अनीता का मिलना-जुलना जारी रहा, लेकिन बंदिश लगने से अनीता बुरी तरह बौखला गई थी। जिसने निजात पाने के लिए प्रेम के साथ गर्ग दंपति की हत्या का षड़यंत्र रचा।
प्रेम ने ही भाड़े के हत्यारों को दी थी सुपारी
- पुलिस ने बताया कि करोड़ों की संपत्ति हथियाने के लालच में आकर प्रेम ने अनीता के साथ मिलकर सुपारी देकर पीके गर्ग और वीना गर्ग ही हत्या कराने का षड़यंत्र रचा, जिसके बाद प्रेम ने ही संपर्क साधकर 20 हजार रुपये में हत्यारों को सुपारी दी थी।
महिला और बदमाशों ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया
- पुलिस ने बताया कि गर्ग दंपति की पुत्रवधू अनीता और गिरफ्तार बदमाशों ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि घटना में उनके साथ गांव किशोरपुर निवासी दुर्गेशन भी शामिल था, जो पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। वहीं महिला और बदमाशों ने हत्याकांड के मास्टर माइंड प्रेम को बताया।
हत्याकांड के बाद से नौकरी पर नहीं गया प्रेम
- गर्ग दंपति की हत्या के बाद मुठभेड़ में बदमाशों के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही प्रेम फरार हो गया। टोल संचालकों ने बताया कि शनिवार से ही काम पर नहीं आया है। वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि उसकी धरपकड़ के लिए घर समेत कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका है।
प्रेमी और फरार बदमाश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हुआ
- इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि फरार चल रहे प्रेम और दुर्गेशन के खिलाफ एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जिनकी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गर्ग दंपति हत्याकांड : प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पुत्रवधू ने कराई थी हत्या गढ़मुक्तेश्वर। पुत्रवधू ने प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर गर्ग दंपति के हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने महिला और मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। वहीं महिला के फरार प्रेमी समेत हत्याकांड में शामिल एक बदमाश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।
गढ़ क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर में रहने वाले पीके गर्ग और उसकी पत्नी वीना गर्ग की शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने लूट के दौरान हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस ने देर शाम मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया था। प्रेम संबंधों मे बाधा बनने पर गर्ग दंपति के बड़े बेटे विश्ववजीत की पत्नी अनीता ने प्रेमी के साथ षडय़ंत्र रचकर उनकी हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने महिला समेत मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए वाजिद, गौरव और जीवन को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
प्रेमी के साथ षडय़ंत्र रचकर हत्याकांड को दिया अंजाम
- कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि गर्ग दंपति ने अपने बड़े बेटे विश्वजीत की शादी मार्च में जनपद चंदौली निवासी अनीता के साथ की थी, लेकिन मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते अनीता की अपने पति से कभी नहीं बनी। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर निवासी प्रेम गर्ग दंपति के यहां दस वर्षों से चालक की नौकरी करता था। इसी दौरान अनीता का प्रेम प्रसंग उसके साथ हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर कुछ दिन पहले ही पीके गर्ग ने प्रेम को नौकरी से हटा दिया था। जिसके बाद प्रेम टोल प्लाजा पर नौकरी करने लगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि टोल पर नौकरी करने के दौरान भी प्रेम और अनीता का मिलना-जुलना जारी रहा, लेकिन बंदिश लगने से अनीता बुरी तरह बौखला गई थी। जिसने निजात पाने के लिए प्रेम के साथ गर्ग दंपति की हत्या का षड़यंत्र रचा।
प्रेम ने ही भाड़े के हत्यारों को दी थी सुपारी
- पुलिस ने बताया कि करोड़ों की संपत्ति हथियाने के लालच में आकर प्रेम ने अनीता के साथ मिलकर सुपारी देकर पीके गर्ग और वीना गर्ग ही हत्या कराने का षड़यंत्र रचा, जिसके बाद प्रेम ने ही संपर्क साधकर 20 हजार रुपये में हत्यारों को सुपारी दी थी।
महिला और बदमाशों ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया
- पुलिस ने बताया कि गर्ग दंपति की पुत्रवधू अनीता और गिरफ्तार बदमाशों ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि घटना में उनके साथ गांव किशोरपुर निवासी दुर्गेशन भी शामिल था, जो पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। वहीं महिला और बदमाशों ने हत्याकांड के मास्टर माइंड प्रेम को बताया।
हत्याकांड के बाद से नौकरी पर नहीं गया प्रेम
- गर्ग दंपति की हत्या के बाद मुठभेड़ में बदमाशों के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही प्रेम फरार हो गया। टोल संचालकों ने बताया कि शनिवार से ही काम पर नहीं आया है। वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि उसकी धरपकड़ के लिए घर समेत कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका है।
प्रेमी और फरार बदमाश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हुआ
- इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि फरार चल रहे प्रेम और दुर्गेशन के खिलाफ एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जिनकी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Measure
Measure