ग्रेटर नोएडा: पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या...पत्नी के थे प्रेमी के साथ अवैध संबंध जिसका पति को पता चलने पर करता था विरोध

ग्रेटर नोएडा: पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या...पत्नी के थे प्रेमी के साथ अवैध संबंध जिसका पति को पता चलने पर करता था विरोध

Admin2 | Updated on:14 May 2018 11:11 PM

Share

This Story



ग्रेटर नोएडा। इकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र के उद्योग केंद्र सेकंड मैं बीती 11 मई को सड़ी गली अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। बड़ी मशक्कत के बाद उसकी पहचान हो सकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को खाली प्लॉट की झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीती 11 मई को उद्योग केंद्र खाली प्लॉट की झाड़ियों में सड़ी गली अवस्था में शव मिला था। जिसकी पहचान किशन पुत्र धर्मदास निवासी ललितपुर हाल पता प्लॉट नंबर 423 के रूप में हुई थी। जो परिवार के साथ यहां रहते थे। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। इनकी शादी 7 वर्ष पहले हुई थी। इनके दो बच्चे भी है एक बच्चा 4 वर्ष एक बच्चा 2 वर्ष का है। किशन की पत्नी लक्ष्मी भी एक निजी कंपनी में काम करने के लिए जाती थी। उसी दौरान उसकी पत्नी की दोस्ती जयप्रकाश नाम के युवक से हो गई। जिससे उसके अवैध संबंध भी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पति किशन पत्नी लक्ष्मी के साथ आए दिन शराब पीकर मारपीट किया करता था। जिस से परेशान होकर लक्ष्मी ने यह जानकारी अपने प्रेमी जयप्रकाश को बताई। लक्ष्मी ने जयप्रकाश की दोस्ती अपने पति किशन से कराई। और वह किशन के घर आया जाया करता था। अवैध संबंध की जानकारी किशन को लगी। किशन ने जब इसका विरोध किया तो 8 मई को जयप्रकाश ने किशन को शराब पिलाकर अधमरा कर दिया। उसी दौरान किशन की पत्नी लक्ष्मी और प्रेमी जयप्रकाश ने साथ मिलकर शराब की हालत में पढ़े पति किशन की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। शव को अपने कमरे में कंबल में 1 दिन छिपा दिया। शव को अगले दिन लक्ष्मी और प्रेमी जयप्रकाश दोनों कंपनी में काम करने के लिए गए। जिससे उन पर कोई हत्या का शक ना हो। आस पड़ोस के लोगों ने लक्ष्मी से जब किशन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह गुरुग्राम दवाई लेने गए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि शव को एक दिन छुपाने के बाद 9 मई को उन्होंने देर रात शव को खाली प्लॉट की झाड़ियों में फेंक दिया। शव से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। देखा कि झाड़ियों में सड़ी गली अवस्था में शव मिला पड़ा है। बड़ी मशक्कत के बाद जिसकी पहचान किशन के रूप में हुई थी। किशन की पत्नी लक्ष्मी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मैंने और जयप्रकाश दोनों ने मिलकर उसे मार दिया है। शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। और मामले की जांच कर रही थी।
Loading...
एसएसपी अजय पाल शर्मा का कहना है कि बीती 11 मई को एक खाली प्लॉट में हुई झाड़ियों में सड़ी गली अवस्था में एक शव मिला था। जिसकी पहचान किशन के रूप में हुई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि किशन की पत्नी लक्ष्मी के प्रेमी जयप्रकाश के साथ उसके अवैध संबंध थे। जिसका वह विरोध करता था। दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने अपना जुर्म को कबूल कर लिया है।
Measure
Measure