घर आए मजदूर से दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, फिर पजामे के नाड़े से घोंट दिया पति का गला - Murder illicit relation love story Married woman fall in love with laborer killed husband Bhiwani haryana lclar - AajTak


09/05/2023
https://www.aajtak.in/india/haryana/story/murder-illicit-relation-love-story-married-woman-fall-in-love-with-laborer-killed-husband-bhiwani-haryana-lclar-1691514-2023-05-09

घर आए मजदूर से दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, फिर पजामे के नाड़े से घोंट दिया पति का गला

Haryana News: भिवानी में अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया घर में मजदूरी करने आए शख्स से महिला के अवैध संबंध बन गए. फिर प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या कर दी.

हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

aajtak.in

  • भिवानी,
  • 09 मई 2023,
  • (अपडेटेड 09 मई 2023, 9:08 PM IST)

हरियाणा के भिवानी से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह मामला भिवानी के नया बाजार इलाके का है. यहां रहने वाले सतीश और ज्योति की शादी 12 साल पहले हुई थी दोनों के दो बच्चे थे. परिवार के सभी लोग बेहद खुश थे. दोनों ने अपना घर बनवाने का काम शुरू किया और इनके घर में मजदूरी करने एक 41 साल का रोहतास नाम का शख्स आया. इस दौरान सतीश की पत्नी ज्योति का मजदूर रोहतास के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गए.

अवैध संबंध के चलते हुई हत्या

जब सतीश को अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला तो वह इसका विरोध करने लगा. फिर ज्योति और रोहतास ने सतीश को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. 5 मई की रात को रोहतास ने सतीश को शराब पिलाई. फिर उसे अपने ई-रिक्शा में बैठाकर गुजरानी रोड पर ले गया. जहां उसने अपने पजामे के नाड़े से सतीश का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले एएसपी लोगेश कुमार ने बताया कि CIA-1 व साइबर थाना पुलिस ने जांच करते हुए 72 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड हासिल की. पुलिस ने बताया कि मृतक सतीश दो बच्चों का पिता था और प्रेमी रोहतास अविवाहित है.

(रिपोर्ट- जगबीर)