घाघरा में पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने की आत्महत्या
घाघरा में पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने की आत्महत्या
घाघरा प्रखंड मुख्यालय के कॉलेज मुहल्ला में शुक्रवार को फिरोज लकड़ा के अर्द्ध निर्मित भवन में 45 वर्षीय मनोहर बड़ाईक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मनोहर सलडेगा टोंगरीटोली का निवासी था। और चपका में किराए के मकान में रहता था। मनोहर करीब पां-छह महीने पूर्व ही बनारी के टिटही लवगा निवासी किशोरी माला से अपने पसंद से शादी की थी । 13 फरवरी को माला की बड़ी बहन उसे मनोहर के चपका स्थित किराये के मकान से अपने साथ ले गयी। इस कारण मनोहर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मनोहर के पॉकेट से पुलिस ने सुसाईड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मनोहर ने लिखा है कि उसकी पत्नी एक अन्य युवक से हमेशा बात किया करती थी। घटना स्थल से उस लड़के का फोटो भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसका जिक्र मनोहर ने सुसाईड नोट में किया है। उसने यह भी लिखा है कि बड़ी मेहनत से वह कमाई गयी 18 हजार की राशि उसने शादी में खर्च की थी। सुसाईड नोट में मनोहर ने यह भी लिखा है कि माला के परिजन और बड़ी बहन की उपस्थिति में वह माला की मांग में सिंदूर भरा था। वर्तमान में वह घाघरा में ही एक किराना दुकान में काम करता था। और अपना व पत्नी का गुजारा करता था। घटना की सूचना मिलते ही मनोहर के परिजन सलडेगा से घाघरा पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।