Firemans son did live suicide on Facebook Read this report
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-firemans-son-did-live-suicide-on-facebook-read-this-report-20026729.html
बरेली में फायरमैन के बेटे ने फेसबुक पर किया लाइव सुसाइड, पढ़िए ये रिपोर्ट Bareilly News
जेएनएन, बरेली : विवाद के बाद युवक ने पत्नी से फेसबुक पर लाइव चैट करते हुए खुदकशी कर ली। फेसबुक पर यह सब देख रही बहन ने तुरंत बड़े भाई को बताया, वह दौड़कर उसके कमरे में पहुंचे मगर तब तक उसकी मौत चुकी थी।
पशु चिकित्सालय के पास रहने वाले फायरमैन श्यामवीर के बेटे शिवम की शादी 14 महीने पहले बरेली के डोहरा चौराहा के पास रहने वाली जूली से हुई थी। मंगलवार शाम को दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ा तो रात करीब साढ़े नौ बजे जूली नाराज होकर मायके चली गई। रात करीब पौने ग्यारह बजे शिवम ने कई फेसबुक पोस्ट कीं जिनमें लिखा कि कोई अपना नहीं होता। मेरी मौत के जिम्मेदार ससुराल वाले होंगे।
इसके बाद 11 बजे उन्होंने फेसबुक पर पत्नी जूली से लाइव चैटिंग शुरू की। बात करते-करते कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं। इतना कहते हुए उन्होंने कमरे के कुंडे में शॉल का फंदा बनाया और उस पर झूल गए। उसी वक्त शाहजहांपुर में रहने वाली उनकी बहन सोनी भी यह लाइव देख रही थीं।
उन्होंने तुरंत बड़े भाई दीपक को फोन कर बताया। वह दौड़कर शिवम के कमरे में पहुंचे और फंदे से उतारा। मगर तब तक उनकी जान जा चुकी थी। बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया, उसमें भी जूली व उनके परिवार के लोग नहीं पहुंचे। बुधवार रात को श्यामवीर सिंह ने जूली, उसकी मां समेत पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया।
खुदकशी का मामला है। शिवम के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-धनंजय सिंह, इंस्पेक्टर, फरीदपुर, बरेली
Posted By: Ravi Mishra