Fifth Wife Tied His Husband With Chair Make Physical Relation And Killed Him In Nagpur - बेवफाई का अंजाम: पांचवीं पत्नी ने पति को कुर्सी से बांधकर बनाए संबंध, फिर रेत दिया गला - Amar Ujala Hindi News Live


12/03/2021
https://www.amarujala.com/india-news/fifth-wife-tied-his-husband-with-chair-make-physical-relation-and-killed-him-in-nagpur

बेवफाई का अंजाम: पांचवीं पत्नी ने पति को कुर्सी से बांधकर बनाए संबंध, फिर रेत दिया गला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: कुमार संभव
Updated Fri, 12 Mar 2021 02:06 PM IST

सार

  • उसने अपने पति को बेहद मुहब्बत के साथ कुर्सी पर बैठाया और उसे पॉर्न वीडियो दिखाने लगी। वीडियो के हिसाब से उसने अपने पति को कुर्सी से बांध दिया और शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद उसने गला रेतकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

विस्तार

कहते हैं एक औरत अपने पति की हर बात सहन कर लेती है, लेकिन उसकी बेवफाई को बर्दाश्त नहीं कर पाती और किसी भी हद तक चली जाती है। बेवफाई में हद पार करने का एक मामला महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह उस शख्स की पांचवी पत्नी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन