एसआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर की खदकुशी | SRPF jawan committed suicide by hanging - Bhaskar Hindi


05/04/2023
https://www.bhaskarhindi.com/state/news/srpf-jawan-committed-suicide-by-hanging-471726

भोपाल: आईसेक्ट द्वारा "लेखक से मिलिए" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विश्वरंग के अंतर्गत आईसेक्ट के इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में लेखक से मिलिये कार्यक्रम में आईसेक्ट पब्लिकेशन की 3 कविता संग्रह पुस्तक "खिलाफ ही मुझको पाओगे" (लेखक - डॉ राजेश नीरव) एवं "प्रेम आंगन" (लेखक - श्री राजकुमार हांडा) तथा कहानी संग्रह "हाइवे के देवदूत" (लेखक - श्री चंद्रशेखर साकल्ले) का विमोचन एवं चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लेखकों द्वारा अपनी नवप्रकाशित पुस्तकों में से रचनाओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक डॉ विकास दवे ने आईसेक्ट पब्लिकेशन के इस कार्य की सराहना की जिसमे सिर्फ पुस्तकों का प्रकाशन ही नही किया जा रहा बल्कि लेखक एवं पाठक दोनों को शामिल करके इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि संयुक्त आयुक्त, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान इंदौर श्री प्रतीक सोनवलकर ने पुस्तक संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी लेखकों को अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार श्री सूर्यकांत नागर ने लेखकों को शुभकामनाएं दी एवं सभी को मार्गदर्शन भी दिया। वनमाली सृजनपीठ भोपाल के अध्यक्ष वरिष्ठ कथाकार श्री मुकेश वर्मा ने विश्वरंग अंतर्गत पुस्तक संस्कृति के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही पुस्तक यात्रा जैसे अनूठे एवं अनुकरणीय कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया। आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री महीप निगम ने आईसेक्ट पब्लिकेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन सर्वश्री शुभम चतुर्वेदी, अभिजीत चौबे एवं श्याम दुबे ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आकाशवाणी इंदौर की सुश्री अनुभूति निगम ने किया।

भोपाल: टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में विश्व रंगमंच दिवस मनाया गया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय द्वारा स्थापित टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर एक वैचारिक सत्र का सार्थक आयोजन किया गया। साथ ही एम.ए. इन ड्रामेटिक्स के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी सबीन भट्टराई के निर्देषन में गैब्रियल गार्सिया मार्खेज की कहानी आईज ऑफ़ अ ब्लू डाॅग पर एक नाट्य प्रस्तुति दी गई।

आईज ऑफ़ अ ब्लू डाॅग मार्खेज की बहुत चर्चित कहानी है। जिसमें जादुई यथार्थवाद के माध्यम से स्त्री और पुरूष के बीच की असमानता, हिंसा और स्वप्न के टुटने को दिखाया गया है। इसमें स्त्री का पात्र सोनिका नामदेव और पुरूष का पात्र राजर्षि राय चैधरी ने निभाया। यह दोनों भी एम.ए. इन ड्रामेटिक्स के तृतीय सेमेस्टर विद्यार्थी है।

नाटक के पूर्व में आयोजित वैचारिक सत्र में टैगोर विष्व कला एवं संस्कृति केन्द्र के निदेषक विनय उपाध्याय ने कहा कि रंगकर्म अपने आप में पूरे जीवन को समेटे हुए होता है। रंगकर्म के एक सिरे पर विचार होता है तो दूसरे सिरे पर मनोरंजन होता है। इन दोनों सिरों के बीच वह सभी कलाओं को समेटे हुए है। टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेषक मनोज नायर ने विद्यार्थियों को रंगकर्म के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर संतोष कौषिक, अरूणेष षुक्ल, विक्रांत भट्ट, डाॅ. आनंद कुमार पांडे ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी सुमित सिंह चंदेल ने किया।

मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।

हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|" , "FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।

FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।

ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।