एनिवर्सरी वाले दिन युवक ने घर में फंदा लगा किया सुसाइड, तीन साल पहले हुई थी शादी
27/03/2019
https://www.bhaskar.com/punjab/bathinda/news/on-the-day-of-anniversary-the-young-man-had-a-flutter-in-the-house-married-suicide-three-years-ago-022523-4205312.html
https://www.bhaskar.com/punjab/bathinda/news/on-the-day-of-anniversary-the-young-man-had-a-flutter-in-the-house-married-suicide-three-years-ago-022523-4205312.html
एनिवर्सरी वाले दिन युवक ने घर में फंदा लगा किया सुसाइड, तीन साल पहले हुई थी शादी
Bhaskar News Network
Mar 27, 2019, 02:25 AM ISTBhatinda News - माॅडल टाउन फेस-1 में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता चलते ही सहारा जनसेवा के वर्कर और...
माॅडल टाउन फेस-1 में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता चलते ही सहारा जनसेवा के वर्कर और थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह आयु 25 साल के तौर पर हुई जो तलवंडी साबो का रहने वाला था और पिछले एक साल से बठिंडा के माॅडल टाउन फेस-1 में ईडब्ल्यूएस के क्वार्टर नंबर 243 में किराए के तौर पर अपनी प|ी नरिंदरजोत कौर के साथ रह रहा था। अमनदीप सिंह की शादी को 25 मार्च के तीन साल पूरे हो गए थे। उसी दिन उसकी शादी की तीसरी वर्षगांठ भी थी। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका। अमनदीप की सास ने एसआई मलकीत सिंह को बताया कि उसकी बेटी नरिंदरजोत दो दिन से मायके में थी। 25 मार्च को इनकी एनिवर्सरी थी। 26 को नरिंदरजोत ड्यूटी जाते समय अमनदीप काे खाना देने गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। नरिंदरजोत खाना पड़ोसियों को देकर ड्यूटी चली गई। वह जब शाम को कमरे में पहुंची तो दरवाजा नहीं खोला। तोड़ने पर अंदर लाश लटकी मिली।
अमनदीप सिंह
एक दिन पहले छोड़ी नौकरी
अमनदीप सिंह गोनियाना रोड पर स्थित कैपसन्स के शोरूम में सेल्समैन है। 25 मार्च को ड्यूटी पर गया था और दोपहर सवा एक बजे के करीब छुट्टी लेकर घर आ गया था। शोरूम के अधिकारियों के अनुसार अमनदीप ने 25 मार्च को नौकरी से जवाब दे दिया था। मैनेजर ने नौकरी छोड़ने का कारण जानने के लिए अगले दिन बुलाया था। उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। काेई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। सिविल लाइन पुलिस ने लाश को मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।
अमनदीप सिंह
एक दिन पहले छोड़ी नौकरी
अमनदीप सिंह गोनियाना रोड पर स्थित कैपसन्स के शोरूम में सेल्समैन है। 25 मार्च को ड्यूटी पर गया था और दोपहर सवा एक बजे के करीब छुट्टी लेकर घर आ गया था। शोरूम के अधिकारियों के अनुसार अमनदीप ने 25 मार्च को नौकरी से जवाब दे दिया था। मैनेजर ने नौकरी छोड़ने का कारण जानने के लिए अगले दिन बुलाया था। उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। काेई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। सिविल लाइन पुलिस ने लाश को मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Measure
Measure