दोस्त की पत्नी से प्रेम में दोस्त को ही मार दी गोली

दोस्त की पत्नी से प्रेम में दोस्त को ही मार दी गोली

संवाद सूत्र, फतेहपुर : पति-पत्नी के बीच प्रेमी बनकर घुस आए एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की ही जान ल

संवाद सूत्र, फतेहपुर : पति-पत्नी के बीच प्रेमी बनकर घुस आए एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की ही जान लेने के लिए उस पर गोली चला दी। वह जीवन और मौत के बीच झूल रहा है।

सोहन मांझी और महेशी मांझी दोस्त थे। इस बीच महेशी की शादी हो गई। दोस्ती थी, सो सोहन का उसके घर में आना-जाना लगा रहा। इस आने-जाने के क्रम में सोहन अपने दोस्त की पत्नी से दिल लगा बैठा। दूसरी ओर से भी हरी झंडी थी। महेशी को इस बात की भनक तक नहीं थी। इतना ही नहीं, उसने दोस्त की पत्नी से शादी भी कर ली। इस बात को लेकर दोनों में तकरार होती रहती थी। सोहन ने उसे रास्ते से ही हटा देने का निर्णय लिया और शुक्रवार को गोली मार दी। संयोग था कि गोली गर्दन के पास लगी। उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर शाम की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घायल महेशी मांझी के बयान पर इंटाडीह के सोहन मांझी को अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से देसी कारबाइन, देसी पिस्तौल व सात कारतूस बरामद किए गए हैं। सोहन घटना को अंजाम देने के बाद अदरीचक गांव की तरफ निकल गया था, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों दोस्त हैं। सोहन का महेशी की पत्नी से प्रेम प्रसंग चलने लगा। कुछ दिन पहले ही उसने दोस्त की पत्नी से विवाह भी कर लिया था। शुक्रवार की देर शाम जगनबागी रोड में दोनों के बीच बहस के दौरान बात बढ़ गई और सोहन ने गोली चला दी। सोहन के पास से बरामद हथियारों के बारे में पता लगाया जा रहा है कि उसका संबंध किसी गिरोह से तो नहीं है। उसके यहां से हथियार व गोली मिलना उसकी आपराधिक प्रवृति को साबित करता है। पुलिस उसका रिकार्ड भी खंगाल रही है। महेशी को गोली मार दिए जाने की घटना के बाद लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि शायद इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई होगी कि महिला का असली हकदार कौन है।

–– ADVERTISEMENT ––

Posted By: Jagran

Measure
Measure