दंपती ने खाया जहर, पति की मौत


13/01/2019

दंपती ने खाया जहर, पति की मौत

Patna News - दानापुर|तकियापर स्थित नारियल घाट के रहने वाले एक दंपती ने आपस में हुए विवाद के बाद जहर खा लिया। दोनों को गंभीर...

Dainik Bhaskar

Jan 13, 2019, 03:01 AM IST
दानापुर|तकियापर स्थित नारियल घाट के रहने वाले एक दंपती ने आपस में हुए विवाद के बाद जहर खा लिया। दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दानापुर स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। शनिवार को इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। प|ी की हालत गंभीर बनी है। मृतक 32 वर्षीय रंजन कुमार का शव का पोस्टमार्टम कराकर पीएमसीएच टीओपी की पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता का दर्ज किया गया बयान आगे की कार्रवाई के लिए दानापुर थाने को भेजा जाएगा।
Measure
Measure