दिव्यांश मर्डर केस: 10 मिनट तक तकिए से 3 साल के बेटे का मुंह दबाए रही मां, तड़पकर मौत


29/09/2019
https://www.bhaskar.com/rajasthan/jaipur/news/divyansh-was-killed-by-her-mother-01652745.html

राजस्थान / दिव्यांश मर्डर केस: 10 मिनट तक तकिए से 3 साल के बेटे का मुंह दबाए रही मां, तड़पकर मौत

लेफ्ट टू राइट - दिव्यांश, आरोपी मां व बड़ा बेटा नक्ष।

  • छह साल के बड़े बेटे को 8वीं मंजिल से गिराकर मारने के बाद खुदकुशी का प्लान था
  • बड़े बेटे से बोली- चंद्रयान-2 के विक्रम से एक बच्चा गिरा है, उसे देखेंगे जल्दी आओ
  • यह सुन मासूम मां के गले लगकर बोला-मम्मा आप कितनी अच्छी हो, आरोपी भावुक हो गई और इरादा बदल दिया

Dainik Bhaskar

Sep 29, 2019, 07:30 AM IST

जयपुर. भांकरोटा में पति-पत्नी के झगड़े में 3 साल के मासूम दिव्यांश की बलि चढ़ गई। पति से झगड़ा होने के बाद अपने दोनों बेटों के साथ रॉयल ग्रीन वेली में रह रही महिला नविता मीणा ने ही अपने छोटे बेटे दिव्यांश को 10 मिनट तक तकिये से मुंह दबाकर मार डाला। इस दौरान वो तड़पता रहा, लेकिन पति से कलह के गुस्से ने उसकी ममता का गला घोंट दिया। पुलिस ने मां काे बेटे की हत्या के आराेप में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि पति से दहेज विवाद केे चलते वह दाेनाें बेटाें की हत्या कर खुद आत्महत्या करना चाहती थी।

एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) बजरंग सिंह ने बताया कि नविता ने अपने 6 साल के बड़े बेटे नक्ष को भी 8वीं मंजिल से गिराकर मारने का प्लान बनाया था। इसके लिए उसने शुक्रवार दिन में ही बालकनी की जाली काट दी थी। सुबह करीब चार बजे वह बड़े बेटे को लेकर बालकनी के पास गई। बच्चे को ऊंचाई से डर लगता था, इसलिए जाने से इनकार करने लगा। इस पर उसने कहा कि चंद्रयान-2 के विक्रम से एक बच्चा गिरा है। उसे देखेंगे जल्दी आओ। यह बात सुनकर वह मासूम अपनी मां के गले लग गया और बोला मम्मा आप कितनी अच्छी हो। बच्चे की यह बात सुनकर वह भावुक हो गई और आगे का प्लान कैंसिल कर दिया।

इससे पहले नविता ने बेडरूम में दिव्यांश की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। नक्ष की हत्या करने की साजिश कैंसिल कर नविता ने अपने माता-पिता व रिश्तेदारों को फोन कर दिव्यांश के अचानक बेहोश होने की कहानी रची। नविता व परिजन बेटे काे अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। नविता व उसके परिजन दिव्यांश का अंतिम संस्कार करने माेक्षधाम ले गए। इसी दाैरान बेटे की माैत की सूचना राजेश काे मिल गई। तब राजेश ने पुलिस काे फाेन कर बेटे की हत्या करने की बात बताई। राजेश की सूचना पर माेक्षधाम पहुंची पुलिस ने चिता पर पानी डालकर बुझाया और शव का पाेस्टमाॅर्टम कराया।

पिता का आरोप - बच्चे को मारने से पहले वाॅट्सअप किया था, तू रोएगा...बहुत रोएगा

दिव्यांश के पिता राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 3 महीने से हम अलग रह रहे हैं। वह बार-बार बच्चों को मारने की धमकी देती थी। गुरुवार रात उसनेे वाॅट्सअप मैसेज भेजा था कि अब तू राेएगा, बहुत रोएगा राजेश मीणा। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे रिश्तेदारों से सूचना मिली कि मेरे छोटे लड़के दिव्यांश की मौत हो गई है। मै रॉयल ग्रीन वेली स्थित फ्लैट पर गया तो वहां ताला लगा था। फिर पुलिस को सूचना दी और ससुराल गया तो पता चला कि वो मेरे बेटे का करणी पैलेस श्मशान में दाह संस्कार कर रहे हैं। पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। बच्चे को श्मशान में नविता, उसके माता-पिता, भाई व तीन लोग लेकर आए थे।

थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया, शुक्रवार सुबह दिव्यांश के पिता राजेश ने सूचना दी थी कि उसके छोटे बेटे की हत्या कर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस मोक्षधाम पहुंची और चिता को पानी से बुझाकर अधजले शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। राजेश और नविता के बीच महिला थाना पश्चिम में दहेज का मामला चल रहा था। 23 जुलाई काे नविता ने मामला दर्ज कराया था। बच्चे मां के पास रहते थे। पुलिस ने राजेश की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज किया है।

Measure
Measure