दिन में पति और शाम में पत्नी ने आत्महत्या की- Amarujala

दिन में पति और शाम में पत्नी ने आत्महत्या की- Amarujala


दिन में पति और शाम में पत्नी ने आत्महत्या की

विज्ञापन
गोरखपुर। हरपुर बुदहट के सोनबरसा में पारिवारिक कलह ने रविवार को एक दंपती की जिंदगी पर भारी पड़ी। सुबह पत्नी से नाराज पति हरिकेश मौर्या (28) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं शाम को पोस्टमार्टम के बाद पति का शव दरवाजे पर आते ही पत्नी मुन्नी ने जहर पीकर जान दे दी। शनिवार को ही हरिकेश दिल्ली से कमाकर गांव लौटा था।

हरपुर बुदहट प्रतिनिधि के मुताबिक सोनबरसा गांव के शक्ति का बेटा हरिकेश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को वह गांव लौटा था। शनिवार की रात में किसी बात पर हरिकेश का पत्नी से विवाद हो गया। देर रात कमरे में जाकर लोहे के पाइप से रस्सी का फंदा बनाकर हरिकेश ने खुदकुशी कर ली। कमरे में शव देखकर परिजनों ने शोर मचाया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा। शाम को पति हरिकेश का शव दरवाजे पर देखते ही पत्नी बेसुध हो गई और घर में रखा जहर खा लिया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। हरिकेश और मुन्नी की मौत से दो बच्चे पलभर में अनाथ हो गए। पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी के सिर से मां-पिता का साया उठने से घर परिवार में चीख पुकार मचा है। घटनाओं से अंजान बच्चे बार बार शव के पास जाकर मम्मी, पापा बुला रहे थे।
गोरखपुर। हरपुर बुदहट के सोनबरसा में पारिवारिक कलह ने रविवार को एक दंपती की जिंदगी पर भारी पड़ी। सुबह पत्नी से नाराज पति हरिकेश मौर्या (28) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं शाम को पोस्टमार्टम के बाद पति का शव दरवाजे पर आते ही पत्नी मुन्नी ने जहर पीकर जान दे दी। शनिवार को ही हरिकेश दिल्ली से कमाकर गांव लौटा था। हरपुर बुदहट प्रतिनिधि के मुताबिक सोनबरसा गांव के शक्ति का बेटा हरिकेश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को वह गांव लौटा था। शनिवार की रात में किसी बात पर हरिकेश का पत्नी से विवाद हो गया। देर रात कमरे में जाकर लोहे के पाइप से रस्सी का फंदा बनाकर हरिकेश ने खुदकुशी कर ली। कमरे में शव देखकर परिजनों ने शोर मचाया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा। शाम को पति हरिकेश का शव दरवाजे पर देखते ही पत्नी बेसुध हो गई और घर में रखा जहर खा लिया। जिससे उसकी भी मौत हो गई।

मासूमों के सिर से उठा मां-बाप का साया

हरिकेश और मुन्नी की मौत से दो बच्चे पलभर में अनाथ हो गए। पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी के सिर से मां-पिता का साया उठने से घर परिवार में चीख पुकार मचा है। घटनाओं से अंजान बच्चे बार बार शव के पास जाकर मम्मी, पापा बुला रहे थे।
Measure
Measure