दैनिक ट्रिब्यून » News ससुराल से तंग युवक ने फंदा लगाकर दी जान - दैनिक ट्रिब्यून


17/07/2018
https://www.dainiktribuneonline.com/2018/07/%E0%A4%B8%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%A4%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%95-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AB%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BE/

ससुराल से तंग युवक ने फंदा लगाकर दी जान

रोहतक, 17 जुलाई (निस)
सांपला थाना के अंतर्गत गांव रूड़की निवासी एक युवक ने ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी और लगातार उसके ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार गांव रूड़की निवासी सुरेन्द्र ने बीती देर रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता मंगलवार सुबह उस वक्त लगा जब सुरेन्द्र का भतीजा अमित उसके कमरे में गया तो देखा कि सुरेन्द्र फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुरेन्द्र की शादी सोनीपत निवासी परमील के साथ हुई थी, जिसकी तीन साल पहले मौत हो गई थी। सुरेन्द्र के दो बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि सुरेन्द्र ने करीब तीन महीने पहले बिरधाना निवासी निशा के साथ दूसरी शादी की थी और निशा अपने मां-बाप के साथ सांपला में रहती है। अमित ने बताया कि सुरेन्द्र को उसकी पत्नी निशा, ससुर सुखबीर, सास व साला रिंकू व दीपक पिछले जान से मारने की धमकी देते थे, जिससे सुरेन्द्र काफी परेशान था। इसी के चलते सुरेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने इस संबंध में अमित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस की एक टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Comments are closed.

Measure
Measure