दैनिक अखबार के मैनेजर ने की आत्महत्या, पत्नी प्रताड़ना से था परेशान


दैनिक अखबार के मैनेजर ने की आत्महत्या, पत्नी प्रताड़ना से था परेशान

IMAGE
IMAGE
By: jhansitimes.com
Dec 05 2018 03:01 pm

झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में दैनिक न्यूज पेपर के मैनेजर ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पत्नी का झगड़ा होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।

झांसी जिले के नवाबाद थानान्तर्गत पुराने स्टेटे बैंक की मुख्य शाखा के पास अकेंश वर्मा रहता था। अकेंश वर्मा झांसी के एक हिन्दी दैनिक अखबार का मैनेजर था। बताया जा रहा है अकेश वर्मा की दो बहने हैं जिनके काफी समय पहले शादी हो चुकी है। माता-पिता घर छोड़कर काफी समय पहले चले गये थे। तीन साल पहले उसकी भोपाल में रहने वाली लड़की से शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और वह अपने मायके रहने लगी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि न्यायालय तक पहुंच गया। पिछले दिनों अकेंश की पत्नी झांसी आई हुई थी। झांसी में घर आकर उसने काफी हंगामा किया जिससे अकेंश मानसिक रुप से परेशान हो गया। इसी मानसिक परेशानी के कारण उसने रात्रि में विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।

Measure
Measure