दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर दी जान
दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर दी जान
शाहजहांपुर : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला की स्कॉर्ट में तैनात दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर जान दे दी। उन्होंने मोबाइल फोन पर आयी कॉल के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया। कॉल किसकी थी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। फर्रुखाबाद पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है।
फिरोजाबाद की कोतवाली टुंडला के गांव नगला सोना निवासी 55 वर्षीय दारोगा तार बाबू फतेहगढ़ के सिविल लाइंस थाने में तैनात थे। मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला हरदोई के रास्ते फर्रूखाबाद की आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में ग्रामीण बैंक की शाखा का उद्घाटन करने आ रहे थे। उनको रिसीव करने के लिए तारा ¨सह स्कार्ट के साथ अल्हागंज के हुल्लापुर चौराहे पर तैनात थे। दोपहर करीब एक बजे हुल्लापुर चौराहा पर तार बाबू के मोबाइल पर कॉल आयी, जिस पर वह जिप्सी से उतरकर पास में ही एक साइकिल पंक्चर जोड़ने की दुकान के अंदर चले गये और वहां बैठकर बात करने लगे। करीब पांच मिनट बाद अंदर से दो गोली चलने की आवाज आयी। वहां मौजूद पुलिस कर्मी व लोग दुकान के अंदर गये तो देखा कि तार बाबू लहूलुहान अवस्था में पड़े हुये थे। उनके सिर में गोली लगी थी। उनके पास में सर्विस रिवाल्वर पड़ी थी। आनन-फानन में तार बाबू को फर्रूखाबाद के लोहिया अस्पताल जे जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तार बाबू पांच सितंबर को कानपुर से स्थानांतरित होकर फर्रुखाबाद आये थे। तब से वह पुलिस लाइन में थे। सोमवार रात ही एसपी ने फतेहगढ़ के थाना सिविल लाइन में उनकी तैनाती की थी।
दारोगा ने खुद को गोली क्यों मारी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर दो गोली चली हैं, लेकिन सिर में एक ही गोली लगी है। मोबाइल पर कॉल किसकी आयी थी इस बारे में फर्रुखाबाद पुलिस जांच कर रही है। सुभाष चंद्र शाक्य , एएसपी ग्रामीण
Posted By: Jagran