छोटे बेटे और बहू के साथ मिलकर मां ने घोंट दिया बड़े बेटे का गला, मर जाने के बाद भाग खड़ी हुई

छोटे बेटे और बहू के साथ मिलकर मां ने घोंट दिया बड़े बेटे का गला, मर जाने के बाद भाग खड़ी हुई

Uttar Pradesh
oi-Vijay

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के मल्लावां में संपत्ति के लालच में एक कलियुगी माँ ने अपने छोटे बेटे और बहू के साथ मिलकर बड़े बेटे को घर के अंदर ही मार डाला। तीनों ने बड़े बेटे का गमछे से गला कस दिया। इसके बाद वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने हत्या का मामले दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुता​बिक, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्वा ऐठाना निवासी अजय पाल (52) बीते करीब 25 साल से बाहर रहकर नौकरी कर रहा था। बीते दिनों वह त्यौहार पर मल्लावां घर आया था। जहां उसने बंटवारे के लिए राजस्व विभाग व स्थानीय पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दिया। कोई हल नहीं निकलता देख उसने मां व भाई से ही बात की। गुरुवार की शाम को घर पर उसकी माँ मायावती, भाई सुरेश, भाभी ज्ञानमती की उससे बहस हुई। उसी दौरान अजय ने कहा मुझे मेरा हिस्सा चाहिए। विवाद इस कदर बढ़ा कि माँ, छोटे भाई और भाभी तीनों ने मिलकर अजय का गमछे से गला कस दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सब वहां से भाग गए। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!

Measure
Measure