छह बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, शव गाड़ा, दो दिन बाद बोली- सपना आया, खेत में है लाश


26/02/2019

छह बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, शव गाड़ा, दो दिन बाद बोली- सपना आया, खेत में है लाश

Dainik Bhaskar

Feb 26, 2019, 05:15 AM IST

Ujjain News - आगर रोड के ऊंटेसरा गांव में छह बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कर दी। लाश को घर से 800 मीटर दूर...

आगर रोड के ऊंटेसरा गांव में छह बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कर दी। लाश को घर से 800 मीटर दूर प्रेमी के खेत में दफना दिया। दो दिन बाद मायके से लौटने के बाद खुद ही घर वालों को बताया कि मुझे सपना आया कि पति की लाश खेत में है। इसके बाद घर के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर खेत में मेड़ के पास खुदाई की तो उसमें पति की लाश निकली। पुलिस ने महिला समेत उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को पुलिस हत्याकांड का खुलासा करेगी।

जैथलरोड के ऊंटेसरा गांव में रहने वाले 35 वर्षीय रामप्रसाद नायक की 22 फरवरी को परिजन ने पानबिहार चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट की थी। सोमवार सुबह पुलिस अरविंदसिंह चौहान के खेत पर पहुंची और खुदाई कराई तो खेत में रामप्रसाद की लाश निकली। इसके बाद पुलिस ने खेत मालिक अरविंद और रामप्रसाद की प|ी प्रकाशबाई को हिरासत में ले लिया। एएसपी नीरज पांडे, डीएसपी अरविंद तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और हिरासत में लिए युवक और महिला से पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस को बताया एक महीने पहले दोनों को पति ने एक साथ पकड़ लिया था, इसके बाद से वह नजर रख रहा था और मिलने नहीं दे रहा था। इसी कारण खेत पर से घर जाते समय उसे रोका और सिर पर दराते से हमला कर मार दिया। हत्या करने के बाद खेत में ही लाश को दफना दिया था। घटि््टया थाना टीआई जयसीराम बरडे ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते हत्या की है, पूछताछ की जा रही है।

खेत में दफनाए शव को निकालते ग्रामीण। इनसेट पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

प्रेमी ने सिर में दराते से हमला कर प्रेमिका की मदद से दफनाया

पुलिस गिरफ्त में आरोपी अरविंद चौहान ने कबूला कि राम प्रसाद के सिर पर उसने ही दराते से वार किया था। मौत होने के बाद प्रेमिका की मदद से गड्‌ढा खोदकर वहीं पर दफना दिया।

चौकीदार ने कहा- मृतक मेरा भांजा, उसकी प|ी हत्या कर मायके चली गई

गांव के चौकीदार शंकरलाल ने बताया रामप्रसाद भांजा था। वह प|ी के साथ आठ साल से अरविंद के खेत पर हाली का काम करते थे। दोनों के छह बच्चे भी हैं। रामप्रसाद के लापता होने के बाद हम खोजबीन में लग गए। प|ी को जरा भी चिंता नहीं हुई बोली कहीं गए होंगे, आ जाएंगे। इतना बोल मायके में रिश्तेदार के यहां पगड़ी में चली गई। दो दिन बाद लौटी। बोली मुझे सपना आया रामप्रसाद को किसी ने मार दिया, लाश खेत में गड़ी हो सकती है। इसके बाद हम लोग खेत में पहुंचे तो देखा एक जगह मिट्टी गीली थी और टीला जैसा बना था। हमने पुलिस को सूचना दी। खुदाई कराई तो वहीं से रामप्रसाद की लाश निकली।
COMMENT

Recommended

Measure
Measure