बुरी नीयत रखता था ससुर, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत - Oneindia Hindi

बुरी नीयत रखता था ससुर, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत

कानपुर। कानपुर में एक बहू ने अपने प्रेम सम्बंध को छिपाने के लिए प्रेमी संग मिल कर ससुर का कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद लाश को छिपाने के लिए गांव के बाहर कुंए में फेंक दिया। इस घटना के बाद अपराध बोध में महिला के प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा में 17 सितम्बर को कुंए के रिटायर्ड केस्को कर्मी का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम में 65 वर्षीय विश्राम सिंह की हत्या किए जाने की बात सामने आई। तफ्तीश में यह बात सामने आई कि मृतक विश्राम सिंह के पड़ोस में रहने वाले विजय कोरी का उसके घर आना जाना था। पुलिस ने इस बिन्दु पर जांच करना शुरू किया तो परतें खुलनी शुरू हो गईं।
Measure
Measure