बस्ती: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, गिरफ्तार-Navbharat Times
बस्ती: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, गिरफ्तार
नवभारत टाइम्स | Updated:Jun 28, 2018, 08:02PM IST
सांकेतिक तस्वीर
बस्ती
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक शख्स के लिए उसकी पत्नी ही उसका काल बन गई। रामजी नामक युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। शक बढ़ने पर जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गुरुवार को अपना गुनाह कबूल लिया। हालांकि, उसका प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
परmरामपुर इलाके के लालपुर गांव में हुई इस वारदात ने एक बार फिर से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। एसएचओ रमेश के मुताबिक, कोमल की शादी लालपुर के रामजी से हुई थी। रामजी की दोस्ती गांव के पास ही नैशनल हाइवे पर ढाबा चलाने वाले संतोष से थी। संतोष उनके घर अकसर आया करता था। इसी बीच संतोष और कोमल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। नतीजतन दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।
एसएचओ ने बताया कि संतोष से नाजायज रिश्ता कायम होने के बाद कोमल की अपने पति को लेकर प्राथमिकताएं बदल गईं और रामजी से शादी बेमानी सी लगने लगी। एसएचओ ने बताया कि कोमल के व्यवहार में बदलाव आने पर रामजी को अपनी पत्नी की बेवफाई पर यकीन हो गया। इसको लेकर रामजी और संतोष के बीच विवाद बढ़ने लगा। वारदात की रात रामजी की तबीयत खराब थी। इसी का फायदा उठाकर कोमल ने संतोष को देर रात अपने घर में फोन करके बुला लिया। फिर दोनों ने मिलकर रामजी की हत्या की योजना बनाई।
बताया गया कि रामजी को रास्ते से हटाने के लिए संतोष ने उन्हें पहले जमीन पर पटक दिया और पैर से उनके गले को कुचलने लगा। इस दौरान कोमल ने रामजी का मुंह दबाए रखा, जिससे वह मदद के लिए गुहार नहीं लगा पाए। कुछ देर में रामजी की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह कोमल ने बीमारी से पति की मौत होने का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक शख्स के लिए उसकी पत्नी ही उसका काल बन गई। रामजी नामक युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। शक बढ़ने पर जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गुरुवार को अपना गुनाह कबूल लिया। हालांकि, उसका प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
परmरामपुर इलाके के लालपुर गांव में हुई इस वारदात ने एक बार फिर से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। एसएचओ रमेश के मुताबिक, कोमल की शादी लालपुर के रामजी से हुई थी। रामजी की दोस्ती गांव के पास ही नैशनल हाइवे पर ढाबा चलाने वाले संतोष से थी। संतोष उनके घर अकसर आया करता था। इसी बीच संतोष और कोमल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। नतीजतन दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।
एसएचओ ने बताया कि संतोष से नाजायज रिश्ता कायम होने के बाद कोमल की अपने पति को लेकर प्राथमिकताएं बदल गईं और रामजी से शादी बेमानी सी लगने लगी। एसएचओ ने बताया कि कोमल के व्यवहार में बदलाव आने पर रामजी को अपनी पत्नी की बेवफाई पर यकीन हो गया। इसको लेकर रामजी और संतोष के बीच विवाद बढ़ने लगा। वारदात की रात रामजी की तबीयत खराब थी। इसी का फायदा उठाकर कोमल ने संतोष को देर रात अपने घर में फोन करके बुला लिया। फिर दोनों ने मिलकर रामजी की हत्या की योजना बनाई।
बताया गया कि रामजी को रास्ते से हटाने के लिए संतोष ने उन्हें पहले जमीन पर पटक दिया और पैर से उनके गले को कुचलने लगा। इस दौरान कोमल ने रामजी का मुंह दबाए रखा, जिससे वह मदद के लिए गुहार नहीं लगा पाए। कुछ देर में रामजी की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह कोमल ने बीमारी से पति की मौत होने का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title wife killed husband with help of his love in basti
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
अपना कॉमेंट लिखें
बस में अकेली महिला से चालक-परिचालक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार
नवभारत टाइम्स | Updated:Jun 28, 2018, 08:33PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीतापुर
दिल्ली से लहरपुर जा रही प्राइवेट बस में महिला से बस चालक और परिचालक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर दोनों ने महिला को पीटा और उसे लहरपुर बस अड्डे पर उतारकर धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार देंगे। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बस को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।
विजैसेपुर कोतवाली लहरपुर निवासी एक महिला गुरुवार को अपने मायके बन्नी शाहपुर थाना खैराबाद से अपने पति के साथ वापस ससुराल जा रही थी। थाना तालगांव अंतर्गत कसरेला में उसके पति ने बच्चे सहित उसे बस पर बिठा दिया। बस दिल्ली से आ रही थी और उसमें सवार सवारियां परिचालक ने शहर बाजार बस स्टैंड पर उतार दीं। महिला को अकेला पाकर चालक-परिचालक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसे जमकर पीटा और उसे शहर बाजार प्राइवेट बस स्टैंड पर उतार दिया गया और धमकी दी इस बारे मैं किसी से मत कहना।
महिला का पति पीछे से साइकल से आ रहा था, जब वह पत्नी से मिला तो उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। दोनों कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बस परिचालक गुल हसन उर्फ गुल्लू और ड्राइवर आमिर को गिरफ्तार किया गया है। बस भी कब्जे में लेकर सीज कर दी गई है और सीओ पूरे मामले की जांच करेंगे।
दिल्ली से लहरपुर जा रही प्राइवेट बस में महिला से बस चालक और परिचालक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर दोनों ने महिला को पीटा और उसे लहरपुर बस अड्डे पर उतारकर धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार देंगे। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बस को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।
विजैसेपुर कोतवाली लहरपुर निवासी एक महिला गुरुवार को अपने मायके बन्नी शाहपुर थाना खैराबाद से अपने पति के साथ वापस ससुराल जा रही थी। थाना तालगांव अंतर्गत कसरेला में उसके पति ने बच्चे सहित उसे बस पर बिठा दिया। बस दिल्ली से आ रही थी और उसमें सवार सवारियां परिचालक ने शहर बाजार बस स्टैंड पर उतार दीं। महिला को अकेला पाकर चालक-परिचालक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसे जमकर पीटा और उसे शहर बाजार प्राइवेट बस स्टैंड पर उतार दिया गया और धमकी दी इस बारे मैं किसी से मत कहना।
महिला का पति पीछे से साइकल से आ रहा था, जब वह पत्नी से मिला तो उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। दोनों कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बस परिचालक गुल हसन उर्फ गुल्लू और ड्राइवर आमिर को गिरफ्तार किया गया है। बस भी कब्जे में लेकर सीज कर दी गई है और सीओ पूरे मामले की जांच करेंगे।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title driver and conductor molested women in bus arrested
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
लद्दाख के बाद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के सफर पर निकली मीरजापुर की बेटी
नवभारत टाइम्स | Updated:Jun 28, 2018, 07:02PM IST
ऊंचे पहाड़ों पर ट्रेकिंग की शौकीन हैं काजल
मीरजापुर
यूपी के मीरजापुर जिले की काजल पटेल लद्दाख की 18 हजार फीट की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने के बाद अब माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने के लिए निकल पड़ी है। मीरजापुर के एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेने वाली काजल का चयन हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग ऐंड एलिड स्पोर्ट्स में हुआ है, जिसके बाद उनके परिवार और गांव के लोगों के बीच खुशी का माहौल है।
इस संस्थान में अडवांस माउंटेनयरिंग कोर्स को पूरा कर माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहराने की अपने सपनों को साकार कर पायेगी। एक महीने के इस कोर्स में हिस्सा लेने के लिए काजल बुधवार काशी से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है। नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में काजल ने बताया कि 29 जून से 28 जुलाई तक हिमांचल प्रदेश में आयोजित होने वाले अडवांस माउंटेनयरिंग कोर्स के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में काजल और अन्य अभ्यर्थियों को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले खास प्रशिक्षण दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से मिला दाखिला
गौरतलब इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से काजल पटेल का दाखिला अरुणांचल प्रदेश के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग ऐंड एलिड स्पोर्ट्स में हुआ था। यहां 29 अगस्त से 25 सितम्बर 2017 तक चले बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में काजल को बेस्ट कैडेट चुना गया था। इससे पहले काजल ने जुलाई 2017 में लद्दाख में ट्रेकिंग कर तिरंगा लहराया था।
यूपी के मीरजापुर जिले की काजल पटेल लद्दाख की 18 हजार फीट की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने के बाद अब माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने के लिए निकल पड़ी है। मीरजापुर के एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेने वाली काजल का चयन हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग ऐंड एलिड स्पोर्ट्स में हुआ है, जिसके बाद उनके परिवार और गांव के लोगों के बीच खुशी का माहौल है।
इस संस्थान में अडवांस माउंटेनयरिंग कोर्स को पूरा कर माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहराने की अपने सपनों को साकार कर पायेगी। एक महीने के इस कोर्स में हिस्सा लेने के लिए काजल बुधवार काशी से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है। नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में काजल ने बताया कि 29 जून से 28 जुलाई तक हिमांचल प्रदेश में आयोजित होने वाले अडवांस माउंटेनयरिंग कोर्स के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में काजल और अन्य अभ्यर्थियों को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले खास प्रशिक्षण दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से मिला दाखिला
गौरतलब इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से काजल पटेल का दाखिला अरुणांचल प्रदेश के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग ऐंड एलिड स्पोर्ट्स में हुआ था। यहां 29 अगस्त से 25 सितम्बर 2017 तक चले बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में काजल को बेस्ट कैडेट चुना गया था। इससे पहले काजल ने जुलाई 2017 में लद्दाख में ट्रेकिंग कर तिरंगा लहराया था।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title girl from mirzapur has began her journey for achieving mount everest peak
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
डीएम के नाम चुनाव आयोग के फर्जी पत्र में लिखा, 'ईवीएम स्कैम हुआ है, 2019 में बैलट से कराएं चुनाव'
नवभारत टाइम्स | Updated:Jun 28, 2018, 04:27PM IST
सांकेतिक तस्वीर
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के जिलाधिकारी (डीएम) को साधारण डाक से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसे उप निर्वाचन अधिकारी (उत्तर प्रदेश) के नाम से भेजा गया था। इस पत्र में लिखा गया था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्कैम हुआ है, इसकी रिपोर्ट दें और लोकसभा चुनाव 2019 बैलेट पेपर से कराएं।
डीएम ने पत्र फर्जी होने की पुष्टि के बाद अज्ञात के नाम एफआईआर करवा दी है। बता दें कि 3 मई 2018 को लखीमपुर खीरी के डीएम को साधारण डाक से एक पत्र मिला। यह पत्र डेप्युटी इलेक्शन ऑफिसर (उत्तर प्रदेश) के नाम से भेजा गया था। पत्र में लिखा था, 'लोकतंत्र खतरे में है। ईवीएम स्कैम की बात हो रही है, इसकी जांच करें। 2019 का लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से कराएं।'
डीएम को जानते देर नही लगी कि पत्र फर्जी है। उन्होंने राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा। 25 जून को उन्हें अनिल कुमार डेप्युटी इलेक्शन ऑफिसर की ओर से जवाब आया कि यह दुष्प्रचार की चरम सीमा है, इसकी एफआईआर करवाएं। 27 जून को नन्द राम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लखीमपुर खीरी ने थाना लखीमपुर में तहरीर दी। गुरुवार को धारा 268, 419 और 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत हो गया है। विवेचना जेपी यादव प्रभारी पुलिस जेल चौकी को सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के जिलाधिकारी (डीएम) को साधारण डाक से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसे उप निर्वाचन अधिकारी (उत्तर प्रदेश) के नाम से भेजा गया था। इस पत्र में लिखा गया था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्कैम हुआ है, इसकी रिपोर्ट दें और लोकसभा चुनाव 2019 बैलेट पेपर से कराएं।
डीएम ने पत्र फर्जी होने की पुष्टि के बाद अज्ञात के नाम एफआईआर करवा दी है। बता दें कि 3 मई 2018 को लखीमपुर खीरी के डीएम को साधारण डाक से एक पत्र मिला। यह पत्र डेप्युटी इलेक्शन ऑफिसर (उत्तर प्रदेश) के नाम से भेजा गया था। पत्र में लिखा था, 'लोकतंत्र खतरे में है। ईवीएम स्कैम की बात हो रही है, इसकी जांच करें। 2019 का लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से कराएं।'
डीएम को जानते देर नही लगी कि पत्र फर्जी है। उन्होंने राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा। 25 जून को उन्हें अनिल कुमार डेप्युटी इलेक्शन ऑफिसर की ओर से जवाब आया कि यह दुष्प्रचार की चरम सीमा है, इसकी एफआईआर करवाएं। 27 जून को नन्द राम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लखीमपुर खीरी ने थाना लखीमपुर में तहरीर दी। गुरुवार को धारा 268, 419 और 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत हो गया है। विवेचना जेपी यादव प्रभारी पुलिस जेल चौकी को सौंपी गई है।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title fake letter addressing dm lakhirmpur khiri says organize 2019 elections with ballot paper
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
मगहर में सीएम योगी आदित्यनाथ की 'कबीरवाणी', दोहों के जरिए की यह अपील
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:Jun 28, 2018, 12:34PM IST
जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ।
मगहर
संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मगहर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसे संकीर्ण दायरों से ऊपर उठकर काम करने की अपील की। उन्होंने अपने भाषण में संत कबीर के दोहों का जिक्र करते हुए पाखंड और भेदभाव का विरोध करने को कहा। साथ ही सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: मगहर में मोदी ने विरोधियों को सुनाए कबीरदास के दोहे
जहां जाति वर्ण कुल नाई...
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आज मगहर की धरती पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदीजी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। आप सब जानते हैं कि यह वर्ष मध्यकालीन महान संत कबीरदास जी का निर्वाण वर्ष है। 500 वर्ष पूर्व इस महान संत ने रूढ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था- हम वासी उस देश के जहां जाति वर्ण कुल नाई। 2014 लोकसभा चुनाव के पूर्व इस देश के अंदर नरेंद्र मोदी ने एक ही नारा दिया था सबका साथ सबका विकास का। प्रधानमंत्री से जब प्रश्न किया गया कि देश का संचालन कैसे होगा तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारी सरकार किसी जाति, किसी मत, किसी सम्प्रदाय का नहीं बल्कि इस देश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं और इस देश के 125 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य करेगी।'
यह भी पढ़ें: कबीर की मजार पर टोपी पहनने से योगी ने किया इनकार
'मोदीजी के नेतृत्व में तेजी से विकास'
सीएम योगी ने आगे कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 8.85 लाख आवास और शहरी क्षेत्र में 4.12 लाख आवास बनाने का काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। आपने विगत 4 वर्षों के अंदर देखा होगा कि आज भारत के अंदर विश्वास का एक वातावरण पनपा है। आज देश के अंदर हर क्षेत्र में विकास ने एक नई ऊंचाइयां प्राप्त की है। आज भारत ने दुनिया में सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था में अपना स्थान बनाया है।'
यह भी पढ़ें: कबीर के निर्वाणस्थल मगहर में क्यों पीएम मोदी?
क्या काशी क्या ईश्वर मगहर...
रुढ़ियों के विरोध का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'प्रधानमंत्रीजी स्वयं गोरखपुर आए। 26 साल से फर्टिलाइजर फैक्ट्री बंद पड़ी थी। उसे शुरू करने का काम उनकी सरकार ने किया। एक मान्यता थी कि काशी में मरने से स्वर्ग मिलता है और मगहर में मरने से नर्क मिलता है। 500 साल पहले संत कबीर ने कहा था- क्या काशी क्या ईश्वर मगहर, राम हृदय बस मोरा। इसलिए हमारे जीवन में रुढ़िवादिता विकास में बाधक है। जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से संकीर्णता आती है।'
'किसानों के हित में काम'
सीएम योगी ने कहा, 'हर क्षेत्र में नए-नए कार्य करने के लिए मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ। 8000 करोड़ का पैकेज गन्ना किसानों के लिए घोषित हुआ है। देश के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए और किसानों को समर्थन मूल्य का डेढ़ गुना दाम मिले, इस दिशा में काम किया है। उनका यशस्वी और तेजस्वी नेतृत्व देश के अंदर उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम बनाने में कारगर होगा।'
कबीर की मजार पर मोदी-योगी
पीएम मोदी ने इस दौरान 24 करोड़ रुपये की लागत से संत कबीर अकादमी, मगहर का शिलान्यास भी किया। इससे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मगहर स्थित संत कबीर के समाधिस्थल का दौरा किया। यहां कबीर की मजार पर पीएम मोदी ने चादर भी चढ़ाई। वहीं, कबीर मठ की ओर से भी पीएम मोदी के स्वागत की खास तैयारियां की गईं। उन्हें खास तुलसी की माला के अलावा झीनी चदरिया, कबीर चरित्र और बीजक उपहार के तौर पर दिया गया। इसके साथ ही मठ की ओर से उन्हें वस्त्र भी पहनाया गया। इस दौरान सीएम योगी को टोपी पहनने के लिए दी गई। हालांकि उन्होंने टोपी तो नहीं पहनी लेकिन उसका स्पर्श करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।
संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मगहर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसे संकीर्ण दायरों से ऊपर उठकर काम करने की अपील की। उन्होंने अपने भाषण में संत कबीर के दोहों का जिक्र करते हुए पाखंड और भेदभाव का विरोध करने को कहा। साथ ही सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: मगहर में मोदी ने विरोधियों को सुनाए कबीरदास के दोहे
जहां जाति वर्ण कुल नाई...
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आज मगहर की धरती पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदीजी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। आप सब जानते हैं कि यह वर्ष मध्यकालीन महान संत कबीरदास जी का निर्वाण वर्ष है। 500 वर्ष पूर्व इस महान संत ने रूढ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था- हम वासी उस देश के जहां जाति वर्ण कुल नाई। 2014 लोकसभा चुनाव के पूर्व इस देश के अंदर नरेंद्र मोदी ने एक ही नारा दिया था सबका साथ सबका विकास का। प्रधानमंत्री से जब प्रश्न किया गया कि देश का संचालन कैसे होगा तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारी सरकार किसी जाति, किसी मत, किसी सम्प्रदाय का नहीं बल्कि इस देश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं और इस देश के 125 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य करेगी।'
यह भी पढ़ें: कबीर की मजार पर टोपी पहनने से योगी ने किया इनकार
सीएम योगी ने आगे कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 8.85 लाख आवास और शहरी क्षेत्र में 4.12 लाख आवास बनाने का काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। आपने विगत 4 वर्षों के अंदर देखा होगा कि आज भारत के अंदर विश्वास का एक वातावरण पनपा है। आज देश के अंदर हर क्षेत्र में विकास ने एक नई ऊंचाइयां प्राप्त की है। आज भारत ने दुनिया में सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था में अपना स्थान बनाया है।'
यह भी पढ़ें: कबीर के निर्वाणस्थल मगहर में क्यों पीएम मोदी?
क्या काशी क्या ईश्वर मगहर...
रुढ़ियों के विरोध का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'प्रधानमंत्रीजी स्वयं गोरखपुर आए। 26 साल से फर्टिलाइजर फैक्ट्री बंद पड़ी थी। उसे शुरू करने का काम उनकी सरकार ने किया। एक मान्यता थी कि काशी में मरने से स्वर्ग मिलता है और मगहर में मरने से नर्क मिलता है। 500 साल पहले संत कबीर ने कहा था- क्या काशी क्या ईश्वर मगहर, राम हृदय बस मोरा। इसलिए हमारे जीवन में रुढ़िवादिता विकास में बाधक है। जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से संकीर्णता आती है।'
सीएम योगी ने कहा, 'हर क्षेत्र में नए-नए कार्य करने के लिए मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ। 8000 करोड़ का पैकेज गन्ना किसानों के लिए घोषित हुआ है। देश के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए और किसानों को समर्थन मूल्य का डेढ़ गुना दाम मिले, इस दिशा में काम किया है। उनका यशस्वी और तेजस्वी नेतृत्व देश के अंदर उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम बनाने में कारगर होगा।'
कबीर की मजार पर मोदी-योगी
पीएम मोदी ने इस दौरान 24 करोड़ रुपये की लागत से संत कबीर अकादमी, मगहर का शिलान्यास भी किया। इससे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मगहर स्थित संत कबीर के समाधिस्थल का दौरा किया। यहां कबीर की मजार पर पीएम मोदी ने चादर भी चढ़ाई। वहीं, कबीर मठ की ओर से भी पीएम मोदी के स्वागत की खास तैयारियां की गईं। उन्हें खास तुलसी की माला के अलावा झीनी चदरिया, कबीर चरित्र और बीजक उपहार के तौर पर दिया गया। इसके साथ ही मठ की ओर से उन्हें वस्त्र भी पहनाया गया। इस दौरान सीएम योगी को टोपी पहनने के लिए दी गई। हालांकि उन्होंने टोपी तो नहीं पहनी लेकिन उसका स्पर्श करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title up cm yogi adityanath addresses public rally in maghar using sant kabirs chants on his 500th death anniversary
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
मगहरः कबीर की मजार पर पहुंचे योगी, टोपी पहनने से किया इनकार
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:Jun 28, 2018, 02:46PM IST
योगी ने टोपी पहनने से किया इनकार
मगहर
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। उनके यहां पहुंचने से पहले बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वह कबीर की मजार पर व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। इस दौरान उन्हें पहनने के लिए टोपी दी गई लेकिन उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया। योगी का यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगहर पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे थे। योगी शाम को यहां कबीर की मजार पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने मजार के अंदर प्रवेश किया मजार के संरक्षक ने उन्हें तत्काल एक टोपी उठाकर दी।जैसे ही संरक्षक योगी के सिर पर टोपी रखने लगे योगी ने झट से हाथ लगाकर टोपी पहनने से इनकार कर दिया। संरक्षक को पहले लगा कि शायद वह उनके हाथ से टोपी नहीं पहनना चाहते तो उन्होंने योगी के हाथ में टोपी दी ताकि वह पहनें लेकिन योगी ने टोपी नहीं ली।
उन्होंने दो बार योगी के हाथ में टोपी थमाने का प्रयास किया लेकिन योगी ने उन्हें दो बार इनकार करके हाथ जोड़ लिए। संरक्षक समझ गए कि योगी टोपी नहीं पहनना चाहते हैं तो उन्होंने टोपी हटा दी। हालांकि योगी के लिए स्पेशल भगवा रंग की नई टोपी लाई गई थी जिसे उन्होंने पहनने से इनकार कर दिया।
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। उनके यहां पहुंचने से पहले बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वह कबीर की मजार पर व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। इस दौरान उन्हें पहनने के लिए टोपी दी गई लेकिन उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया। योगी का यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगहर पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे थे। योगी शाम को यहां कबीर की मजार पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने मजार के अंदर प्रवेश किया मजार के संरक्षक ने उन्हें तत्काल एक टोपी उठाकर दी।
उन्होंने दो बार योगी के हाथ में टोपी थमाने का प्रयास किया लेकिन योगी ने उन्हें दो बार इनकार करके हाथ जोड़ लिए। संरक्षक समझ गए कि योगी टोपी नहीं पहनना चाहते हैं तो उन्होंने टोपी हटा दी। हालांकि योगी के लिए स्पेशल भगवा रंग की नई टोपी लाई गई थी जिसे उन्होंने पहनने से इनकार कर दिया।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title yogi refuses to wear karakul cap offered to him at sant kabir mazar in maghar
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
महोबा में प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या, संदिग्ध अवस्था में मिले शव
नवभारत टाइम्स | Updated:Jun 27, 2018, 11:20PM IST
सांकेतिक तस्वीर
महोबा
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक प्रेमी युगल द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना सामने आई है। दोनों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने बताया कि चुरारी निवासी युवक 24 वर्षीय पुष्पेंद्र राजपूत और पनवाड़ी के मसूदपुरा की एक युवती के शव मंगलवार देर शाम गांव के पास स्थित पहाड़ी की चोटी पर पड़े मिले। दोनों ने जहरीली सल्फास का सेवन कर अपनी जान दे दी। मृतक युवक ओर युवती किसी को भी बगैर कोई जानकारी दिए सुबह से ही अपने घरों से गायब थे।
परिवारीजनों द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही थी। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए कुछ चरवाहों की निशानदेही पर दोनों के शवों को पहाड़ी से बरामद किया। दोनों के शव आपत्तिजनक अवस्था में थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल खुदकुशी के कारणों की पड़ताल जारी है।
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक प्रेमी युगल द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना सामने आई है। दोनों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने बताया कि चुरारी निवासी युवक 24 वर्षीय पुष्पेंद्र राजपूत और पनवाड़ी के मसूदपुरा की एक युवती के शव मंगलवार देर शाम गांव के पास स्थित पहाड़ी की चोटी पर पड़े मिले। दोनों ने जहरीली सल्फास का सेवन कर अपनी जान दे दी। मृतक युवक ओर युवती किसी को भी बगैर कोई जानकारी दिए सुबह से ही अपने घरों से गायब थे।
परिवारीजनों द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही थी। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए कुछ चरवाहों की निशानदेही पर दोनों के शवों को पहाड़ी से बरामद किया। दोनों के शव आपत्तिजनक अवस्था में थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल खुदकुशी के कारणों की पड़ताल जारी है।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title young couple commited suicide in mahoba
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
खेत में अंडों से बाहर आए मगरमच्छ के 31 बच्चे
नवभारत टाइम्स | Updated:Jun 27, 2018, 10:31PM IST
बहराइच
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गंगापुर गांव के खेत में बुधवार सुबह मगरमच्छ के 31 बच्चे अंडे से बाहर आ गए। इन बच्चों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मगरमच्छ के बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
गंगापुर गांव के मजरा चारागाह में नहर के समीप खेत में मगरमच्छ के 31 बच्चे अंडों से बाहर निकलकर एक जगह गड्ढे में एकत्र हो गए। वनकर्मियों ने नवजात बच्चों को ले जाकर एक जगह पानी भरवाकर सुरक्षित रखवाया।
ककरहा वन क्षेत्र के वन दरोगा रामकुमार ने बताया कि यह तराई क्षेत्र है, यहां हर वर्ष मगरमच्छ के अंडे पाए जाते है, जिनकी सुरक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि एक मादा मगरमच्छ एक बार में 30 से 35 अंडे देती है, 31 बच्चों को एक स्थान पर देख कर कहा जा सकता है कि ये सभी एक ही मादा के बच्चे हैं।
इन सभी बच्चों को गंगापुर के समीप बहने वाली नहर के समीप उगरहना ताल में छोड़ दिया जाएगा जिससे मादा मगरमच्छ आकर बच्चों को ले जाए।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गंगापुर गांव के खेत में बुधवार सुबह मगरमच्छ के 31 बच्चे अंडे से बाहर आ गए। इन बच्चों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मगरमच्छ के बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
गंगापुर गांव के मजरा चारागाह में नहर के समीप खेत में मगरमच्छ के 31 बच्चे अंडों से बाहर निकलकर एक जगह गड्ढे में एकत्र हो गए। वनकर्मियों ने नवजात बच्चों को ले जाकर एक जगह पानी भरवाकर सुरक्षित रखवाया।
ककरहा वन क्षेत्र के वन दरोगा रामकुमार ने बताया कि यह तराई क्षेत्र है, यहां हर वर्ष मगरमच्छ के अंडे पाए जाते है, जिनकी सुरक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि एक मादा मगरमच्छ एक बार में 30 से 35 अंडे देती है, 31 बच्चों को एक स्थान पर देख कर कहा जा सकता है कि ये सभी एक ही मादा के बच्चे हैं।
इन सभी बच्चों को गंगापुर के समीप बहने वाली नहर के समीप उगरहना ताल में छोड़ दिया जाएगा जिससे मादा मगरमच्छ आकर बच्चों को ले जाए।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title 31 crocodile hatchling found in bahraichs field
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
of the Day
Measure
Measure