बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, आरोपी प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी- Amarujala
बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, आरोपी प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी- Amarujala
बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, आरोपी प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
डेमो पिक
विज्ञापन
कानपुर के रूमा में रिटायर्ड केस्को कर्मी विश्राम सिंह (67) की हत्या उनकी बहू संगीता ने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ मिलकर की थी। बहू की कॉल डिटेल से पुलिस को उसके पड़ोसी से संबंध का पता चला। पूछताछ में महिला ने घटना कबूल कर ली। खुलासे के डर से 9 अक्तूबर को ही आरोपी प्रेमी ट्रेन से कटकर जान दे चुका है।
विश्राम सिंह 17 सितंबर को घर से लड्डू खरीदने निकले थे, लेकिन लौटे नहीं। तीन अक्तूबर को उनका शव घर के पास ही कुएं से बरामद हुआ था। हाथ और पैर अंगौछे से बंधे थे। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। बेटे कांता के किसी पर शक न जताए जाने पर पुलिस ने बहू संगीता और बेटे के मोबाइलों की कॉल डिटेल खंगाली, जिसके बाद बहू के पड़ोसी विजय कोरी से घटना वाले दिन कई बार फोन पर बातचीत होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने विजय कोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसने जुबान नहीं खोली। 9 अक्तूबर को विजय ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
मंगलवार को पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने बताया कि विजय उसका प्रेमी था। जिसका जानकारी ससुर को हो गई थी। वह उनका विरोध करते थे। 17 सितंबर की शाम घर के बाहर सुसर विश्राम सिंह को अकेला पाकर विजय ने अंगौछे से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। फिर विजय के साथ मिल उसने ससुर के हाथ-पैर बांधकर उन्हें कुएं में फेंक दिया था। एसओ रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि संगीता और विजय ने मिलकर हत्या की थी। संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द खुलासा होगा।
प्रेमी के खुदकुशी करने से गहराया शक
पुलिस ने आरोपी प्रेमी विजय कोरी को थाने पर कई बार बुलाकर पूछताछ की, लेकिन उसने जुबान नहीं खोली। बार-बार पुलिस के बुलाने से उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा था। इसी के चलते उसने 9 अक्तूबर को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया।
कानपुर के रूमा में रिटायर्ड केस्को कर्मी विश्राम सिंह (67) की हत्या उनकी बहू संगीता ने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ मिलकर की थी। बहू की कॉल डिटेल से पुलिस को उसके पड़ोसी से संबंध का पता चला। पूछताछ में महिला ने घटना कबूल कर ली। खुलासे के डर से 9 अक्तूबर को ही आरोपी प्रेमी ट्रेन से कटकर जान दे चुका है। विश्राम सिंह 17 सितंबर को घर से लड्डू खरीदने निकले थे, लेकिन लौटे नहीं। तीन अक्तूबर को उनका शव घर के पास ही कुएं से बरामद हुआ था। हाथ और पैर अंगौछे से बंधे थे। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। बेटे कांता के किसी पर शक न जताए जाने पर पुलिस ने बहू संगीता और बेटे के मोबाइलों की कॉल डिटेल खंगाली, जिसके बाद बहू के पड़ोसी विजय कोरी से घटना वाले दिन कई बार फोन पर बातचीत होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने विजय कोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसने जुबान नहीं खोली। 9 अक्तूबर को विजय ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
मंगलवार को पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने बताया कि विजय उसका प्रेमी था। जिसका जानकारी ससुर को हो गई थी। वह उनका विरोध करते थे। 17 सितंबर की शाम घर के बाहर सुसर विश्राम सिंह को अकेला पाकर विजय ने अंगौछे से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। फिर विजय के साथ मिल उसने ससुर के हाथ-पैर बांधकर उन्हें कुएं में फेंक दिया था। एसओ रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि संगीता और विजय ने मिलकर हत्या की थी। संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द खुलासा होगा।
प्रेमी के खुदकुशी करने से गहराया शक
पुलिस ने आरोपी प्रेमी विजय कोरी को थाने पर कई बार बुलाकर पूछताछ की, लेकिन उसने जुबान नहीं खोली। बार-बार पुलिस के बुलाने से उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा था। इसी के चलते उसने 9 अक्तूबर को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया।
Measure
Measure