बहू ने बनाया था प्लान, अपनी नौकरानी व युवक से करवाई थी हत्या


04/04/2019
https://punjab.punjabkesari.in/kapurthala/news/old-woman-murder-case-975780

बहू ने बनाया था प्लान, अपनी नौकरानी व युवक से करवाई थी हत्या

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा के आदर्श नगर की कोठी नंबर 534-बी में कनाडा से फगवाड़ा लौटी सतनाम कौर की हुई हत्या में अचानक तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी हत्यारिन बहू हरजोत कौर 29 मार्च के दिन कोठी में गई ही नहीं थी और जब उसकी सास की हत्या हुई तब वह सतनामपुरा इलाके में मौजूद एक बर्गर शॉप में बैठकर आराम से बर्गर खा रही थी। बता दें कि उक्त हत्याकांड में इससे पहले पुलिस व मीडिया के समक्ष खुद बहू हरजोत कौर ने आन-रिकार्ड खुलासा किया था कि उक्त हत्या उसने व उसके साथ मौजूद रहे आरोपी हत्यारे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने मिलकर की थी। यही झूठ आरोपी हत्यारा व्रिकमजीत सिंह भी बोलता रहा है।

पुलिस थाना सतनामपुरा के एस.एच.ओ. ओंकार सिंह ने बताया कि आरोपी हत्यारिन बहू हरजोत कौर ने पुलिस जांच को भटकाने के लिए गलत बयान दर्ज करवाया था। हकीकत में वह कोठी नंबर 534-बी में हत्या वाले दिन गई ही नहीं है। उक्त हत्याकांड आरोपी हत्यारिन बहू ने गांव दादूवाल में उसके यहां नौकरी करती एक लड़की जिसकी पहचान अंजू पुत्री केवल राम व आरोपी हत्यारे विक्रमजीत सिंह से करवाया था। 29 मार्च 2019 को आरोपी हत्यारा विक्रमजीत सिंह एक्टिवा पर सवार होकर कोठी नंबर 534-बी में पहुंचा था और उसके साथ तब आरोपी हत्यारिन अंजू मौजूद थी। अंजू को हरजोत कौर ऑटो रिक्शा में बैठाकर अपने साथ सतनामपुरा तक लेकर आई थी। दोनों आरोपी हत्यारों को हत्या कैसे करनी है और हत्या करने के बाद सारे मामले को क्या रूप देना है, इसकी साजिश आरोपी बहू ने बेहद चतुराई से रची थी।
इसके तहत दोनों आरोपी हत्यारों अंजू व विक्रमजीत सिंह ने मृतका सतनाम कौर की हत्या करने के बाद वह ही किया जो आरोपी हरजोत कौर ने प्लान किया था। हत्या करने के बाद आरोपी नौकरानी अंजू गांव दादूवाल जिला जालंधर आ गई। जहां आते ही उसने सबसे पहले वारदात दौरान पहना हुआ अपना सूट जला दिया जिसे पुलिस ने गांव दादूवाल से हत्यारिन अंजू की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी बहू का खुद कोठी नंबर 534-बी में न जाने के पीछे का बड़ा राज यह था कि जब पुलिस हत्याकांड की जांच करे तो उसकी किसी भी स्तर पर पहचान न हो सके। हत्याकांड संबंधी जब सी.सी.टी.वी. फुटेज की बारीकी से जांच की तो उपरोक्त सारे राज बेपर्दा होते चले गए और आरोपी बहू की रची सारी साजिश बेनकाब हो गई। आरोपी हरजोत कौर का प्लान था कि यदि पुलिस हत्याकांड को लेकर किसी भी स्तर पर उसे गिरफ्तार कर लेती है तो आरोपी नौकरानी अंजू उसकी गैर-हाजिरी में उसके गांव दादूवाल में रहती बेटी की देखभाल करती रहेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी बहू का मास्टर प्लान यह था कि जब पुलिस उसे व आरोपी युवक विक्रमजीत सिंह को बतौर मुख्य हत्यारा बना अदालत में पेश करेगी तो वह ऐसे कई सबूत पेश करेगी जिससे वह कुछ अर्से बाद हत्याकांड से बरी हो जाए।

तीनों आरोपी हत्यारे अदालत में किए पेश
इस दौरान पुलिस ने आरोपी नौकरानी अंजू सहित आरोपी हत्यारे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की व आरोपी हत्यारिन बहू हरजोत कौर को स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी हत्यारों विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की व हरजोत कौर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जहां जेल भेज दिया, वहीं आरोपी अंजू को 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है।

आखिर किस लालच में आकर नौकरानी ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकारा
सवाल यह भी है कि आखिर नौकरानी अंजू ने किस लालच में आकर हत्याकांड में शामिल होने के लिए अपनी स्वीकृति दी है। इसे लेकर भारी सस्पैंस जारी है। सवाल यह है कि हत्याकांड में शामिल होने के पीछे का वह राज क्या है जिसने नौकरानी अंजू को आरोपी हत्यारिन बना डाला है।

नाले के किनारे 10 पेटियां अवैध शराब बरामद

NEXT STORY
Measure
Measure