बहू की प्रताडऩा से तंग आकर सास, ससुर के साथ पति ने खाया जहर

बहू की प्रताडऩा से तंग आकर सास, ससुर के साथ पति ने खाया जहर

बहू की प्रताडऩा से तंग आकर सास, ससुर के साथ उसके पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हलात में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।

बालोद. बहू की प्रताडऩा से तंग आकर सास, ससुर के साथ उसके पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हलात में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार-रविवार की रात से सुबह के बीच की बताई जा रही है। इसके तहत जिले के ग्राम मटिया (बी) का है। जहां बीते कुछ माह से वे अपनी बहू की हरकत व धमकी से परेशान होकर यह कदम उठाया है। घटना की जानकारी तब हुई जब उनके छोटे बेटे ने सुबह अपनी मां और पिता को खाट पर ही पड़े देखा। उन्होंने तत्काल संजीवनी 108 से उसे जिला अस्पताल लाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया।

घटना के बाद गांव में हड़कंप
बालोद थाने से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी रविवार सुबह जब जय प्रकाश का छोटा भाई भोज उठा तब देखा कि तीनों जहर खाकर खाट पर पड़े हैं। घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल पड़ोसी को जानकारी देते हुए संजीवनी 108 से जिला अस्पताल लाया गया।

परेशान होकर इन्होंने किया जहर सेवन
जय प्रकाश पिता रूपराम (23 पति)
रूपराम पिता हेमलाल (55 ससुर)
केशरी बाई पति रूपराम ( 50 सास)

सात माह पहले हुई थी शादी, बहू देती थी फंसाने की धमकी
इधर भोजराम ने बताया उनकी भाभी मोना और उनके पति, पिता व मां के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बताया जाता है कि उनके भैया जय प्रकाश की शादी मार्च में हिन्दू रीति-रिवाज से खुन्दनी की मोना से हुई थी, पर शादी के एक माह तक सब ठीक चला। उसके बाद आएदिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होते रहा। पूरा परिवार इस झगड़े से परेशान रहा। भाभी बार-बार घरवालों को पुलिस में फंसा देने की धमकी देती थी।

रविवार को गांव में हुई थी समझाइश बैठक
घर का छोटा बेटा भोजराम ने बताया बीते रविवार को गांव में इसी मामले को लेकर सामाजिक बैठक हुई थी। बहू के साथ सभी को झगड़ा नहीं करने की समझाइश दी गई थी। बुजुर्गों ने परिवार को अच्छे से से रहने की सीख दी गई थी। इन तीनों के जहर सेवन करने का मुख्य कारण उनकी बहू की प्रताडऩा माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और मामले की सच जानने में लगे हुए हंै, क्योंकि अभी यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों ने किस कारण जहर का सेवन किया।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया घटना में एक बात अभी सामने आई है कि परिवार बहू की प्रताडऩा व धमकी से परेशान था। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी ट्रेन से कटकर सास-बहू की मौत
00:00
00:00
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 1179 kbps
480p - 1822 kbps
720p - 3482 kbps

अब पाइए अपने शहर ( Balod News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

Measure
Measure