बहु के परिजनों से आहत ससुर ने निगला सल्फास

बहु के परिजनों से आहत ससुर ने निगला सल्फास

अजनाला अपनी बहु के परिजनों से आहत होकर ससुर ने अदालत की तारीख से घर लौटकर सल्फास की गोली निगल आत्महत्या कर ली। जिसके संबंध में पुलिस थाना मतेनंगल की पुलिस ने महिला सहित दो लोगों प

संवाद सहयोगी, अजनाला

अपनी बहु के परिजनों से आहत होकर ससुर ने अदालत की तारीख से घर लौटकर सल्फास की गोली निगल आत्महत्या कर ली। जिसके संबंध में पुलिस थाना मतेनंगल की पुलिस ने महिला सहित दो लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है।

गांव कलेर बालापाई निवासी बल¨वदर ¨सह की शादी वर्ष 2005 में घनशाम पुरा निवासी बल¨जदर कौर के साथ हुई थी। जिसकी अभी एक बेटी है। शादी के करीब एक वर्ष बाद बल¨जदर ¨सह विदेश इंगलैंड में चला गया था तथा फिर वापिस नही आया। इस दौरान बल¨जदर कौर भी अपने मायके परिवार के पास चली गई व पति पर जालंधर की अदालत में खर्च का केस दायर कर दिया। विदेश में रहते बल¨जदर ¨सह के भाई ते¨जदर ¨सह ने बताया कि उनके पिता सतनाम ¨सह केस की तारीख पर गए थे। वहां बल¨जदर कौर के भाई गुरप्रीत ¨सह व माता न¨रदर कौर ने गालियां निकालनी शुरू कर दी व धक्के मारे। जिससे आहत होकर घर लौटते ही उनके पिता ने सल्फास की गोलियां निगल ली जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई। जांच अधिकारी एएसआइ दुर्लभ दर्शन ने बताया कि मृतक सतनाम ¨सह के तकिए के पास से एक सल्फास की डिब्बी मिली है। फिलहाल मृतक सतनाम ¨सह के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। गुरप्रीत ¨सह व न¨रदर कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Posted By: Jagran

Measure
Measure