बेटा तेरे ससुराल वालों से तंग आ मैंने जहर खा लिया, मौत | बेटा तेरे ससुराल वालों से तंग आ मैंने जहर खा लिया, मौत - Dainik Bhaskar
13/02/2018
https://www.bhaskar.com/news/HAR-PAN-HMU-MAT-latest-panipat-news-043003-1107987-NOR.html
https://www.bhaskar.com/news/HAR-PAN-HMU-MAT-latest-panipat-news-043003-1107987-NOR.html
बेटा तेरे ससुराल वालों से तंग आ मैंने जहर खा लिया, मौत / बेटा तेरे ससुराल वालों से तंग आ मैंने जहर खा लिया, मौत
Panipat News - पानीपत | नांगलखेड़ी में सोमवार को बुजुर्ग ने बहू और उसके परिवार वालों से परेशान होकर जान दे दी। मायके गई बहू ससुराल...
Feb 13, 2018, 04:30 AM IST
पानीपत | नांगलखेड़ी में सोमवार को बुजुर्ग ने बहू और उसके परिवार वालों से परेशान होकर जान दे दी। मायके गई बहू ससुराल पक्ष को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। यह बात पिता ने बेटे को बताई। बेटा न्यूजीलैंड से लौटा और पिता काे समझाया भी था। लेकिन उसके टॉयलेट में जाने के बाद पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बेटे ने अपनी प|ी, ससुर, साली व साले पर चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कराया। दीपक कादियान पुत्र राममेहर सिंह ने बताया कि वह न्यूजीलैंड में काम करता है। एक फरवरी 2017 को उसकी दिल्ली की रिंकी से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही रिंकी, ससुर सुरेश दहिया, शादी डिंपी व साले विनीत ने परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। 61 वर्षीय पिता राममेहर बार-बार फोन करके बताते थे कि उसके ससुराल वालों ने काफी परेशान कर दिया। दीपक तीन दिन पहले गांव आ गया था। जब वह टॉयलेट में था तब पिता ने बाहर से चिल्लाकर कहा कि तेरे ससुराल वालों से तंग आकर मैंने जहर की गोली खा ली। वह पिता को प्रेम अस्पताल ले गया। जहां मौत हो गई। सेक्टर 29 चौकी प्रभारी महाबीर ने बताया कि रिंकी, उसकी बहन डिंपी, पिता सुरेश दहिया और भाई विनीत के खिलाफ केस दर्ज किया है।
COMMENT
Measure
Measure