अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिल कर इस दर्दनाक तरीके से लिया बदला


16/12/2018

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिल कर इस दर्दनाक तरीके से लिया बदला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बीगोद/भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बीगोद में चार दिन पहले अधेड़ के कटे सिर का शव मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने रविवार को बीगोद पुलिस थाने में किया।

आपको बता दें कि भीलवाड़ा- कोटा सड़क मार्ग कुड़ी गांव के पास विश्रांति गृह में चार दिन पूर्व एक अधेड़ का सर कटा शव मिला था। शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। बड़लियास थाना प्रभारी रामगोपाल ने बताया कि कुड़ी गांव के पास विश्रांति गृह में एक अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली। शव की शिनाख्त रतलाम जिले के माधोपुर निवासी मिठू सिंह पिता भुवान सिंह गुर्जर उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के भाई भैरूलाल गुर्जर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें मृतक की पत्नी जशोदा गुर्जर से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने प्रेमी राकेश पिता गोकलराम बावरी निवासी मोराई जिला पाली के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने प्रेमी राकेश को भी गिरफ्तार किया।

इसलिए की हत्या
मृतक मिठू सिंह गुर्जर की हत्या पत्नी जशोदा गुर्जर ने कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि मृतक पति मिठू सिंह पत्नी के अवैध सबंध के बीच रोड़ा बन रहा था। इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति को मौत के घाट उतार दिया।

Quality
Quality
Auto
360p - 1381 kbps
480p - 2190 kbps
720p - 4117 kbps

अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

Measure
Measure