अवैध संबंधों में पत्नी ने साथियों के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या, 2 साल बाद कंकाल मिला तो पकड़े गए


24/05/2019
https://www.bhaskar.com/haryana/rohtak/news/faridabad-due-to-illegal-relationship-with-a-man-wife-killed-her-husband-01553491.html

हादसा / अवैध संबंधों में पत्नी ने साथियों के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या, 2 साल बाद कंकाल मिला तो पकड़े गए

Dainik Bhaskar

May 24, 2019, 07:48 PM IST

  • पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, प्रेमी के साथ शादी रचाकर रहने लगी थी महिला

फरीदाबाद। अवैध संबंधों में एक पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना अरावली के जंगलों की है, जिसे दो साल पहले अंजाम दिया गया था। हत्या के बाद महिला अपने आशिक से शादी कर रहने लगी। तीन दिन पहले अरावली के जंगल में एक नरकंकाल मिला। पुलिस ने जांच शुरू की तो ब्लाइंड मर्डर का केस खोलते हुए बेवफा पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सब्जी मंडी डबुआ निवासी मृतक मिंटू शर्मा की पत्नी बसंती, उसका आशिक बिहार के भागलपुर जिला गांव तिलकपुर निवासी घनश्याम उर्फ घूटो और उसका साथी संजय कॉलोनी मुजेसर निवासी दीपक उर्फ बब्बा के रूप में हुई है।

ऐसे हुई हत्यारोपियों की जान पहचान

  1. मृतक की पत्नी एवं हत्यारोपी बसंती ने पुलिस की प्रारंभिक जांच में बताया कि करीब 2 साल पहले पति को अपने आशिक व उसके दोस्त से मरवाने के लिए योजना बनाई थी। महिला ने बताया कि उसकी और साथी घनश्याम उर्फ घुटो की जान पहचान लखानी कंपनी में हुई थी। दोनों इकट्ठे काम करते थे। वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा।

  2. इसके बाद रास्ते का रोड़ा बने पति मिंटू शर्मा को ठिकाने लगाने के लिए आशिक घनश्याम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी घनश्याम ने घटना में अपने दोस्त दीपक को भी शामिल कर लिया। प्यार में अंधे आरोपी घनश्याम उर्फ घूटो ने बसंती से शादी करने के लिए मिंटू शर्मा को रास्ते से हटाने की ठान ली।

  3. चाकुओं से गोदकर की थी हत्या

    क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि करीब 2 साल पहले एक दिन आरोपी घनश्याम उर्फ गुटों ने अपने दोस्त दीपक को इस प्लानिंग के बारे में बताया और बाजार से दो चाकू खरीदे। फिर शाम के समय मिंटू शर्मा के घर जाकर उसे शराब पीने के बहाने अपनी स्कूटी से बैठा कर दूर बड़खल पहाड़ी पर स्थित परसोन मंदिर से ऊपर सुनसान जगह ले गया। वहां आरोपी घनश्याम और उसका दोस्त दीपक ने मिंटू को शराब पिलाई।

  4. नशा होने पर योजनानुसार मिंटू शर्मा से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान घनश्याम ने मिंटू शर्मा की गर्दन में चाकू मार दिया। दीपक ने उसको पीछे से पकड़ लिया इसके बाद ताबड़तोड़ चाकू के वार कर उसे अधमरा कर दिया। घायल मिंटू छटपटा कर भागने लगा। वह कुछ ही दूरी पर जाकर झाड़ियों में गिर गया उसके गिरने के बाद घनश्याम व दीपक वहां से भाग गए। मदद न मिलने से उसकी मौत हो गई।

  5. कालका मंदिर में रचाई थी शादी

    पुलिस ने बताया कि मृतका की पत्नी बसंती ने पति की हत्या कराने के बाद घनश्याम से कालका मंदिर दिल्ली में जाकर शादी रचा ली। मृतका ने पूछताछ में बताया कि मिंटू शर्मा से मेरा एक बेटा भी है। तीन दिन पहले ही राहगीर को नरकंकाल जंगल में दिखाई दिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयोग स्कूटी, चाकू व मृतक का मोबाइल फोन इत्यादि बरामद किया जाएगा।

Measure
Measure